अब कोरोना पर भारी पड़ेगा राइनो वायरस, शरीर को नहीं होने देगा कोई नुकसान!

Author Picture
By Mohit DevkarPublished On: March 24, 2021
Corona

लंदन : ग्लासगो यूनिवर्सिटी की एक रिसर्च के अनुसार सर्दी-बुखार करने वाले वायरस को लेकर बड़ी जानकारी सामने आई है. दरअसल, अगर शरीर में सामान्य सर्दी-बुखार पैदा करने वाला वायरस यानी राइनोवायरस है, तो उस समय कोरोना वायरस जैसा बड़ा वायरस आपको कोई नुकसान नहीं करेगा.


रिसर्च के दौरान इस बात का खुलासा हुआ है कि राइनोवायरस कोरोना वायरस को प्रतिरूप बनाने से रोक देता है. इसकी वजह दोनों के एक जैसे वायरस होना बताई जा रही है. वहीं राइनोवायरस को कोरोना वायरस से ताकतवर माना गया है जो इंसान के शरीर को ज्यादा नुकसान नहीं पहुंचाता है.

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि ग्लासगो यूनिवर्सिटी के सेंटर फॉर वायरस रिसर्च के वैज्ञानिकों की नई स्टडी को जर्नल ऑफ इंफेक्शियस डिजीस में पब्लिश किया गया है. इसे ग्लासगो यूनिवर्सिटी ने अपने ट्विटर हैंडल पर भी शेयर किया है और ग्राफ के माध्यम से समझाने की कोशिश की है कि किस तरह से राइनोवायरस कोरोना वायरस को रोक कर रखने में सक्षम दिखाई देता है.