अफगानिस्तान में तालिबान का आतंक, अब मोबाइल सेवाओं पर किया अटैक

Author Picture
By Mohit DevkarPublished On: August 21, 2021

अफगानिस्तान पर कब्जा जमाने के बाद तालिबान ने वहां आतंक और हिंसा का नंगा नाच शुरू कर दिया है. बेकसूरों की हत्‍या और अराजकता की खबरें अब सामने आने लगी हैं। ताजा खबरों के अनुसार इन दरिंदों ने आज कंधार और हेरात में भारत के वाणिज्य दूतावासों पर धावा बोला और वहां से अहम दस्तावेज एवं कई वाहन भी ले गए. तालिबान आतंकियों ने अल्पसंख्यक हजारा समुदाय (शिया) के नौ लोगों की भी हत्या कर दी है.

इनमें से तीन लोगों को तो घोर यातना देकर मारा है. मानवाधिकार संगठन एमनेस्टी की प्रमुख एग्नेस कैलामार्ड ने कहा कि चार से छ जुलाई के बीच हुई इस घटना ने तालिबान के पुराने क्रूर शासन की याद दिला दी है। संगठन ने तालिबान के हाथों और भी लोगों के मारे जाने की आशंका जताई है. तालिबान के प्रवक्ता सुहैल शाहीन ने दो दिन पहले ही कहा था कि किसी भी देश के दूतावास या उसके कर्मचारियों को निशाना नहीं बनाया जाएगा. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक तालिबान ने भारत के पास संदेश भी भिजवाया था कि वह अपने दूतावासों को बंद नहीं करे.