जम्मू-कश्मीर में बादल फटने से मचा हड़कंप, ए‍क ही परिवार के 4 लोगों की मौत

Author Picture
By Mohit DevkarPublished On: September 12, 2021
delhi rain

श्रीनगर. जम्‍मू कश्‍मीर के बारामूला के रफियाबाद इलाके में बादल फटने की घटना सामने आई है. बताया जा रहा है कि बादल फटने के कारण एक परिवार का अस्‍थाई घर उसकी चपेट में आ गया. इससे इस परिवार के 4 लोगों की मौत हो गई. साथ ही 1 व्‍यक्ति अब भी लापता है.

जानकारी के अनुसार बारामूला के रफियाबाद इलाके के हमाम मार्कूट के पहाड़ी क्षेत्र में यह बादल फटा और पांच सदस्यों वाले बकरवाल परिवार को चपेट में ले लिया. घटना के तुंरत बाद एसडीआरएफ के सदस्यों के साथ पुलिस दल मौके पर पहुंचा और बचाव अभियान शुरू किया गया है. टीम को अब तक 4 शव मिले हैं. मरने वालों की पहचान शहनाजा बेगम, नाजिया अख्तर, आरिफ हुसैन और तारिक अहमद खारी हैं. ये सभी नौशेरा राजौरी के निवासी थे. परिवार का एक और सदस्य अभी भी लापता है.