School Reopen: देशभर में कोरोना के मामले अब कम होते नजर आ रहे हैं। इसको देखले हुए अब राज्यों में स्कूल खुलना शुरू कर दिए गए हैं। बताया जा रहा है कि आज यानि एक सितंबर से दिल्ली और मध्यप्रदेश सहित कई राज्यों में स्कूल खोल दिए जा चुके हैं वहीं कई राज्यों में इस महीने खोल दिए जाएंगे। दरअसल, कई राज्य इस पर अभी विचार कर रहे हैं।
बता दे, आज से दिल्ली, मध्य प्रदेश, राजस्थान, तमिलनाडु जैसे कई राज्यों में लंबे समय बाद विभिन्न कक्षाओं में पढ़ने वाले बच्चे स्कूल जाना शुरू करेंगे। लेकिन इस समय कोरोना संक्रमण से बच्चों की सुरक्षा एक बड़ा मुद्दा है। जानकारी के मुताबिक, राज्य सरकारों ने कहा है कि कोविड प्रोटोकॉल का पालन करना जरूरी होगा। साथ ही बच्चों को स्कूल भेजने के लिए अभिभावकों को भी सहमति पत्र पर हस्ताक्षर करना होगा।
इन राज्यों में खुले स्कूल –
दिल्ली –
दिल्ली सरकार ने आज से 9वीं से 12वीं तक के स्कूल खोल दिए है। वहीं छठवीं से आठवीं तक के स्कूल आठ सितंबर से खोले जाएंगे। ऐसे में बच्चों के स्कूल आने के लिए अभिभवकों की मंजूरी जरूरी होगी। आपको बता दे, दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया पिछले दिनों चरणबद्ध तरीके से स्कूल, कॉलेज और कोचिंग क्लासेज ऑफलाइन शुरू करने की घोषणा की थी। इस संबंध में एसओपी जारी की गई है। उसके मुताबिक, स्कूलों में सीटिंग क्षमता से 50% ही छात्र एक बार में क्लास कर सकेंगे. सोशल डिस्टेंसिंग जरूरी होगा।
मध्यप्रदेश –
बात करें मध्यप्रदेश की तो यहां भी आज से छठवीं से 12वीं तक के स्कूल खुल रहे हैं। इसको लेकर सीएम शिवराज सिंह चौहान ने बीते दिनों कहा था कि प्राथमिक स्कूलों को खोलने का फैसला भी मौजूदा परिस्थितियों की समीक्षा के बाद लिया जाएगा। वहीं शिक्षा विभाग के अनुसार, 1 सितंबर से स्कूल आने वाले प्रत्येक बच्चे को उसके अभिभावक की अनुमति अनिवार्य होगी। साथ ही कोविड प्रोटोकॉल का भी सख्ती से पालन किया जाएगा। अभी स्कूलों में सीटिंग क्षमता से 50% छात्र ही एक बार में क्लास कर पांएगे। दरअसल, एमपी में नया अकादमिक सत्र 12 जून को ही शुरू हो गया था। अभी नौवीं से 12वीं तक के स्कूल सप्ताह में दो दिन खुल रहे हैं।
उत्तर प्रदेश –
उत्तर प्रदेश में आज एक सितंबर से पहली से पांचवीं तक के स्कूल खुल रहे हैं। कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते हुए स्कूल खोला जाएगा। यूपी में नौवीं से 12वीं तक के स्कूल 16 अगस्त को ही खोल दिए गए हैं। वहीं छठवीं से आठवीं तक के स्कूल 24 अगस्त को खुल गए थे। ऐसे में सरकारी ओर से जारी आदेश के अनुसार, स्कूलों में सोशल डिस्टेंसिंग सुनिश्चित की जाएगी। ऑफलाइन के साथ ऑनलाइन कक्षाएं भी जारी रहेंगी। स्कूलों में दो पालियों में पढ़ृाई होगी।
राजस्थान –
राजस्थान के स्कूलों में भी आज से नौवीं से 12वीं तक की कक्षाएं शुरू हो रही हैं। राज्य सरकार ने इसको लेकर एसओपी पहले ही जारी कर दिया है। जिसका पालन जरूरी है। एसओपी के अनुसार स्कूल 50% क्षमता के साथ खुलेंगे। सभी कर्मचारियों को वैक्सीन का पहला डोज अनिवार्य है। स्कूलों में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन जरूरी होगा। छात्रों को स्कूल आने को लेकर अभिभावकों से सहमति पत्र लेना होगा। स्कूलों में प्रार्थना सभा का आयोजन नहीं होगा।