सत्यनारायण पटेल का बड़ा बयान आया सामने, बोले- BJP में शामिल होने वाले नेता गांव का ‘कचरा’

Shivani Rathore
Published on:

Indore News : लोकसभा चुनाव से पहले पार्टियों के बीच सियासी घमासान लगातार जारी है। ऐसे में कई राज्यों में देखा जा रहा है कि पार्टी के नेता अपना दल बदलते हुए नजर आ रहे है। लगातार देखा जा रहा है कि बीजेपी में कई बड़े नेताओं की एंट्री हो चुकी है और अभी भी हो रही है। नेताओं की पाली बदलने से चुनाव का पूरा समीकरण बदलता हुआ नजर आ सकता है। क्योंकि उम्मीद से कई गुना ज्यादा लोगों ने बीजेपी में शामिल होकर हर किसी को आश्चर्यचकित कर दिया है। ऐसे में कांग्रेस भी सदमे में आकर कहीं न कहीं अकेलापन महसूस कर रही है।

राष्ट्रीय सचिव सत्यनारायण पटेल के बयान ने चौंकाया

दूसरी ओर पार्टी दल-बदल के बीच कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव सत्यनारायण पटेल का एक बड़ा बयान सामने आया है, जिसमें उन्होंने कांग्रेस पार्टी छोड़कर बीजेपी में जाने वाले नेताओं की तुलना कचरे से की है। इसके अलावा उन्होंने यह भी कहा कि मालवा में एक कहावत है, गांव का कचरा घोड़े को डालते हैं और शहर का कचरा टेंचिंग ग्राउंड में। इसी तरह कांग्रेस का कचरा बीजेपी में डाल रहे हैं।

इंदौर से जीतू पटवारी लड़ सकते है चुनाव

वहीं सत्यनारायण पटेल के इस बयान के बाद से राजनितिक गलियारों में हलचल तेज होती हुई नजर आ रही है। उनका कहना है कि लोकसभा चुनाव के लिए अगर जीतू पटवारी को आलाकमान का निर्देश मिलता है तो वह भी इंदौर की सीट से चुनाव लड़ सकते हैं। इसके साथ ही उन्होंने यह दावा भी किया कि हम एमपी की 29 की 29 लोकसभा सीट जीत रहे हैं। इंदौर से लोकसभा सीट का फाइनल नाम सबको चौंकाने वाला होगा।

सत्यनारायण पटेल बोले- किसी की मां ने दूध नहीं पिलाया कि मुझे कांग्रेस से अलग कर दे..

आपत्तिजनक बयान के साथ ही राष्ट्रीय सचिव सत्यनारायण पटेल ने बताया कि मेरे पास कई बड़े नेताओं के फोन भाजपा से आए हैं। उन्होंने कहा-ज्योतिरादित्य सिंधिया से मेरे घरेलू संबंध है। उन्होंने भी मुझे भाजपा में शामिल होने की विचारधारा बताई थी। परन्तु सत्यनारायण पटेल कांग्रेस में था और कांग्रेस में रहेगा। किसी की मां ने दूध नहीं पिलाया कि मुझे कांग्रेस से अलग कर दे।