WTC Final: शुभमन गिल के पीछे-पीछे लंदन तक पहुंची सारा तेंदुलकर, वायरल पोस्ट ने खोला राज

Deepak Meena
Published on:

Shubman Gill-Sara Tendulkar: भारतीय क्रिकेट टीम के युवा खिलाड़ी शुभमन गिल इन दिनों अपने खेल से ज्यादा अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चाओं का विषय बने हुए हैं। उनका नाम लंबे समय से क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर की लाडली बेटी सारा तेंदुलकर और बॉलीवुड अभिनेत्री सारा अली खान के साथ चर्चा का विषय रहा है।

गौरतलब है कि, दोनों ही सारा होने के चलते फैंस भी काफी ज्यादा कंफ्यूज रहते हैं पिछले दिनों ही खबर आई थी कि सारा अली खान और शुभमन गिल ने एक-दूसरे को इंस्टाग्राम पर अनफॉलो कर दिया है। IPL के बाद अब पूरी भारतीय टीम वर्ल्ड टेस्ट में फाइनल खेलने के लिए लंदन पहुंची है।

Also Read: बजरंगी भाईजान में मुन्नी का किरदार निभाने वाली हर्षाली मल्होत्रा हो गई है इतनी हसीन, तस्वीरें देखते ही हो जाएंगे दीवाने

लेकिन अब खबर आ रही है कि शुभमन के पीछे-पीछे सारा तेंदुलकर भी लंदन पहुंच गई है। लंदन से भारतीय क्रिकेटर्स की तस्वीर और वीडियो नेट प्रैक्टिस करते हो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, खुद क्रिकेट भी लंदन की यादों को शेयर करते हुए नजर आ रहे हैं। ऐसे में शुभमन गिल द्वारा भी पोस्ट साझा की गई है।

sara tendulkar

वही इस बीच सारा तेंदुलकर की भी एक पोस्ट जबरदस्त तरीके से वायरल हो रही है, जिसमें उन्होंने लंदन के कुछ शानदार नजारों को साझा किया है और शुभमन गिल के बाद उनकी पोस्ट सामने आने के बाद से ही एक बार फिर दोनों के रिलेशनशिप को लेकर कई तरह के कयास पैदा हो गए हैं, हालांकि अभी तक दोनों ने अपनी तरफ से ऑफिशियल रिलेशनशिप को लेकर कुछ नहीं कहा है। 7 जून से 11 जून तक भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच WTC का फाइनल मुकाबला खेला जाना है।