इंदौर। बिजासन माता के मंदिर में मां बिजासन की जय जयकार करने के साथ विधानसभा क्षेत्र क्रमांक एक के कांग्रेस प्रत्याशी संजय शुक्ला का जनसंपर्क शुरू हो गया। मां के दरबार में पहुंचकर बेटे ने परिवार सहित पूजा कर मां से विजय का आशीर्वाद लिया ।
अपने पूरे विधानसभा क्षेत्र में बेटे के रूप में पहचाने जाने वाले संजय शुक्ला ने आज विजयादशमी के दिन से विधानसभा चुनाव में विजय प्राप्त करने के लिए अपने जनसंपर्क अभियान की शुरुआत की । यह शुरुआत दोपहर 3:11 बजे अखंड विजय के मुहूर्त में की गई । विधायक संजय शुक्ला अपनी पत्नी अंजली शुक्ला और परिवार के सदस्यों के साथ मां बिजासन के मंदिर में पहुंचे । जहां पर उन्होंने मां बिजासन का जय जयकार लगाया उसके पश्चात मां की पूजा अर्चना की।
शुक्ला ने बिजासन माता मंदिर से जनसंपर्क की शुरुआत की है । सपत्नीक पूजन अर्चन किया और उसके बाद जनसंपर्क की शुरुआत हुई है। मंदिर में मुख्य रूप से पंडित कृपाशंकर शुक्ला, इंदौर जिला प्रभारी महेंद्र जोशी, महिला शहर कांग्रेस अध्यक्ष साक्षी शुक्ला, पार्षद अनवर दस्तक, सुभाष सुनहरे, रफीक खान, मनजीत टुटेजा , प्रमोद द्विवेदी, प्रवेश यादव, राकेश वर्मा, गजेंद्र वर्मा, प्रेम वर्मा , मनोज तिवारी सहित बड़ी संख्या में समर्थक मौजूद रहे ।शुक्ला अपने साथियों के साथ बिजासन मंदिर से विद्या धाम, हंसीदास मठ, श्री राम मंदिर पंचकुइयां, भूतेश्वर महादेव मंदिर, एलिजा सरकार वीर बगीची, बड़ा गणपति, गोवर्धन नाथ मंदिर, रणजीत हनुमान मंदिर, अन्नपूर्णा माता मंदिर, जूनी इंदौर स्थित शनि मंदिर, खजराना गणेश मंदिर और मरीमाता स्थित गणेश मंदिर पर भी दर्शन करने के लिए पहुंचे। इस दौरान शुक्ला के द्वारा भगवान के भक्तों और नागरिकों से मेल मिलाप कर आशीर्वाद प्राप्त किया गया।