बड़े भैया की स्मृति में भोजन प्रसादी का आयोजन, संजय शुक्ला ने अपने परिवार के साथ परोसा भोजन

bhawna_ghamasan
Published on:

इंदौर। कांग्रेस विधायक संजय शुक्ला के पिताजी वरिष्ठ भाजपा नेता स्वर्गीय विष्णु प्रसाद शुक्ला बड़े भैया की स्मृति में आज 11 स्थानो पर भोजन प्रसादी का आयोजन किया गया। इन स्थानों पर विधायक शुक्ला और उनके परिवार के सदस्यों ने जाकर अपने हाथों से भोजन परोसा ।

बाबूजी स्वर्गीय पंडित विष्णु प्रसाद शुक्ला की प्रथम पुण्यतिथि पर खजराना गणेश मंदिर के अन्न क्षेत्र में भोजन प्रसादी का वितरण किया गया।अमरलाल सेवा आश्रम द्वारकापूरी कॉलोनी, गोल्ड कॉइन सेवा ट्रस्ट दशरथ सेवा आश्रम चाणक्यपूरी, मध्य प्रदेश दृष्टिहीन कल्याण संघ किला मैदान रोड़ पर भोजन प्रसादी का वितरण किया गया। इन सभी स्थानों पर विधायक संजय शुक्ला स्वयं मौजूद थे। विधायक के द्वारा स्वयं ही भोजन परोसा गया।

इसके अतिरिक्त आनंद बधिर सोसाइटी अरविंदो हॉस्पिटल के पीछे छोटे भाई माना शुक्ला व अभिषेक शुक्ला ने जाकर भोजन वितरण किया।आसरा मुखबधिर बच्चों के आश्रम स्कीम नंबर 51 एवं राम निराश्रित महिला आश्रम गांधी नगर पर अंजली शुक्ला भाभी जी ने भोजन कराया। राष्ट्रीय दृष्टिहीन कल्याण संघ, बॉम्बे हॉस्पिटल के पास एवं अनुभूति सेवा विज़न स्कीम 78 विजय नगर में विधायक के छोटे भाई विकास बंटी अवस्थी, आस्था वृद्धजन सेवा आश्रम परदेशीपुरा में चाचाजी महेंद्र जैन , महिला उत्कर्ष समिति गोविंद कॉलोनी बाणगंगा में पिंकेश वाजपेई, उन्नयन विशेष बच्चों का स्कूल स्कीम न.140 में छोटे भाई माना शुक्ला एवं अभिषेक शुक्ला के द्वारा भोजन वितरण का कार्य किया गया। इन सभी स्थानों पर बड़ी संख्या में नागरिकों के द्वारा भोजन किया गया । इन सभी नागरिकों ने विधायक संजय शुक्ला और उनके परिवार के सदस्यों को आशीर्वाद दिया ।