फाइनल मैच में हारीं सानिया मिर्जा, 56 सेकंड में ला दिए करोड़ों आंखों में आंसू, देखें इमोशनल वीडियो

Author Picture
By Ashish MeenaPublished On: January 27, 2023

नई दिल्ली। भारतीय महिला टेनिस स्टार सानिया मिर्जा ने पिछले 19 सालों में ग्रैंड स्लैम में भारत का झंडा बुलंद कर रखा था। लेकिन, सानिया मिर्जा को अपने आखिरी ग्रैंडस्लैम में हार का सामना करना पड़ा है। मिश्रित युगल के फाइनल में सानिया और रोहन बोपन्ना की जोड़ी 6-7, 6-2 के अंतर से हार गई।

ऑस्ट्रेलियन ओपन के मिक्स्ड डबल्स फाइनल में हार के साथ ही सानिया मिर्जा का शानदार करियर खत्म हो गया। जानकारी के लिए आपको बता दे कि, टेनिस स्टार सानिया मिर्जा ने शुक्रवार को अपने करियर का आखिरी ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट खेला था। उन्होंने कुछ दिनों पहले ही संन्यास की घोषणा की थी।

Also Read – पाकिस्तान के जल्द 4 टुकड़े होंगे, बाबा रामदेव ने क्यों दिया ये बड़ा बयान

मिश्रित युगल के फाइनल में सानिया और रोहन बोपन्ना की जोड़ी 6-7, 6-2 के अंतर से हार गई। सानिया ने पहले ही एलान कर दिया था कि यह उनका आखिरी ग्रैंड स्लैम होगा। मैच के बाद सानिया मिर्जा काफी इमोशनल हो गईं। सानिया ने बताया कि उनके लिए यह मौका बेहद खास था क्योंकि उन्होंने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मेलबर्न से ही अपने करियर की शुरुआत की थी और अपना आखिरी मैच भी उन्होंने मेलबर्न में ही खेला।

जब सानिया रनर अप ट्रॉफी लेने आईं तो 56 सेकंड वो खुद भी रोईं। सानिया-बोपन्ना को पहले सेट में निराशा हाथ लगी है। शुरू में अच्छा खेल दिखाने के बाद ब्राजील की जोड़ी भारी पड़ गई और इस सेट को 6-7 से गंवा दिया। 54 मिनट तक चला यह सेट इस टाई ब्रेक क पहुंच गया था जहां भारत को हार का सामना करना पड़ा।