Box Office पर एनिमल के आगे सैम बहादुर की हुई हालत खराब, फिल्म ने तीसरे दिन किया इतना कलेक्शन

Share on:

Box Office Collection Prediction: सुपरस्टार कहें जाने वाले बॉलीवुड अभिनेता रणबीर कपूर अपनी लेटेस्ट रिलीज़ फिल्म एनिमल से बॉक्स ऑफिस पर काफी ज्यादा तहलका मचा रहे हैं। जहां हर कोई उनकी धांसू एक्टिंग और बेहतरीन लुक का दीवाना हो रहा हैं। जिस पर घरेलू सिनेमाघरों में 63.8 करोड़ के साथ धुआंधार स्टार्टिंग करने के बाद सेकेंड डे भी इस लेटेस्ट रिलीज़ मूवी ने काफी ज्यादा तहलका मचा रखा हैं जहां अपने नाम 66.27 करोड़ रुपए कर लिए हैं।

हालांकि रणबीर कपूर स्टारर एनिमल के अपोजिट अभिनेता विक्की कौशल की सैम बहादुर बेहद ज्यादा फीकी दिखाई पड़ रही हैं। जहां इस मूवी ने पहले दिन 6.25 करोड़ कमाए थे और सेकेंड 9 करोड़। इसके साथ ही आपको बता दें कि चलिए समझते हैं कि थर्ड डे पर ये दोनों मूवीज कितने करोड़ रुपए का कलेक्शन अपने नाम कर रही हैं।

आपको बता दें कि इन दोनों फिल्मों ने थर्ड डे पर कुछ इस तरह का प्रदर्शन किया हैं, जिसके सही और सटीक रिकॉर्ड्स तो आज ही सामने आएंगे। लेकिन यह न्यूज बनाए जाने तक मीडिया रिपोर्ट्स से मिली जानकारी के अनुसार दोनों ही फिल्में अपनी अपनी जगह बवाल साबित हो रही हैं। इधर फिल्मों के कमाई के अंदाजन रिकॉर्ड्स साझा किए जा चुके हैं। चलिए फिर जानते हैं दोनों फिल्मों के थर्ड डे की अंदाजन कमाई के विषय में विस्तार के साथ।

थर्ड डे का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन इस प्रकार हैं

दरअसल एक मीडिया रिपोर्ट से मिली जानकारी के मुताबिक ऐसा अंदेशा जताया जा रहा है कि थर्ड डे पर रणबीर स्टारर फिल्म एनिमल 63.37 करोड़ का बिजनेस अब तक कर चुकी है। यदि ऐसा होता है तो ये मूवी तीन दिनों में तकरीबन 193 करोड़ का आंकड़ा अपने नाम कर लेगी और सिनेमाघरों पर 200 करोड़ के क्लबिंग में शुमार हो जाएगी।

यदि अभिनेता विक्की कौशल की लेटेस्ट रिलीज़ मूवी अर्थात सैम बहादुर के विषय में बात की जाए तो इस मूवी के विषय में ऐसा भी सुनने में आ रहा हैं कि मूवी के थर्ड डे का संक्षिप्त ब्यौरा एक अंदाजन 9.46 करोड़ होने वाला है। यदि ऐसा हुआ तो तीन दिनों में इस मूवी का कुल व्यवसाय 24.71 करोड़ रुपए के पार हो जाएगा।

यहां वर्ल्डवाइड 300 करोड़ के पार हो जाएगी फिल्म एनिमल

यहां यदि बात की जाए लेटेस्ट रिलीज़ फिल्म एनिमल के वर्ल्डवाइड आंकड़ों की तो एक ताजी मीडिया रिपोर्ट्स के दौरान दो दिनों में इस फिल्म ने तकरीबन 236 करोड़ रुपए अपने नाम कर लिए हैं और ऐसा अंदेशा जताया जा रहा है कि थर्ड डे के रिकॉर्ड्स सामने आने के बाद वर्ल्डवाइड सिनेमाघरों पर फिल्म 300 करोड़ को पीछे छोड़ देगी।