बॉलीवुड में जल्द होगी सलमान खान की भतीजी की एंट्री, खूबसूरती देख उड़ जाएंगे होश

diksha
Published on:

सलमान खान (Salman Khan) हमेशा ही सुर्खियों में बने रहते हैं. उन्हें कई मौके पर उनकी भतीजी के बारे में बात करते हुए देखा गया है. उनकी इस भतीजी को अब तक किसी ने देखा नहीं है. लेकिन अब जल्द ही वो बड़े पर्दे पर दिखाई देने वाली हैं. हम बात कर रहे हैं अलीजेह अग्निहोत्री (Alizeh Agnihotri) की, जो जल्द ही अपना बॉलीवुड डेब्यू करने जा रहीं हैं.

बता दें कि आने वाले समय में कई नए टैलेंट बॉलीवुड में एंट्री लेने वाले हैं, इसमें अलीजेह (Alizeh) का नाम भी शामिल है. उनके बॉलीवुड डेब्यू की जानकारी डायरेक्टर सोमेंद्र पाधी ने दी है. बता दें सोमेंद्र ने फेमस वेब सीरीज जामताड़ा का निर्देशन किया है.

Must Read- रायसेन में गिरी बिजली, 2 लोगों की हुई मौत, इंदौर-उज्जैन में हो सकती है भारी बारिश

एक इंटरव्यू के दौरान सोमेंद्र ने ही बताया था कि बॉलीवुड में जल्दी नए चेहरों की एंट्री होने वाली है, जिनमें सलमान खान की भतीजी भी शामिल है. इसके बाद से यह खबरें तेजी से चल रही है कि अलीजेह (Alizeh) जल्द अपने बॉलीवुड सफर की शुरुआत करेंगी.

वह कौन सी फिल्म से अपना डेब्यू करेंगी यह भी सामने नहीं आया है. लेकिन इस बिना टाइटल की फिल्म में यंग टैलेंट और यूथ पर पूरा जोर दिया जाने वाला है. अभी तक बाकी स्टारकास्ट को तय नहीं किया गया है. यह फिक्स होते ही फिल्म का ऐलान कर दिया जाएगा.

वैसे आपको जानकर हैरानी होगी कि अलीजेह (Alizeh) 2008 में फिल्म हेलो से अपना बॉलीवुड डेब्यू कर चुकी हैं. यह फिल्म उनके पिता अतुल अग्रवाल की ही थी. हालांकि उस समय वह बहुत छोटी थी और अब वह एक एक्ट्रेस के रूप में अपना डेब्यू करने वाली है.

अब यह देखना काफी इंटरेस्टिंग होगा कि अलीजेह (Alizeh) के साथ कौन से नए सितारे दिखाई देते हैं. बता दें कि वह बहुत खूबसूरत हैं और अपनी खूबसूरती से बॉलीवुड की यंग एक्ट्रेसेस को टक्कर देती दिखाई देंगी. लेकिन यह देखने वाली बात होगी कि वह अपने चाचा सलमान खान (Salman Khan) की तरह नाम कमा पाती है या नहीं.