IIFA 2022 के मंच पर रो पड़े Salman Khan, स्ट्रगल के दिनों को किया याद

diksha
Published on:

बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान के पास आज शायद ही कोई ऐसी चीज होगी जो ना हो. नाम पैसा सक्सेस हर चीज उनके कदम सुनती है लेकिन ऐसा वक्त भी था जब उन्हें स्ट्रगल करना पड़ा और इन्हीं दिनों को IIFA 2022 में याद करते हुए सलमान खान (Salman Khan) इमोशनल दिखाई दिए और उनकी आंखों से आंसू छलक पड़े.

Read More : जिला पंचायत के लिए भाजपा समन्वय बनाने की कर रही कोशिश, तीन वार्डों में तय करेंगे कौन बनेगा अध्यक्ष

बता दें कि सलमान खान (Salman Khan), IIFA 2022 को होस्ट कर रहे थे. इस दौरान अपने बुरे दिनों को याद करते हुए सलमान खान ने उस फिल्ममेकर को शुक्रिया कहा जिसने उनका करियर बर्बाद होने से बचाया. सलमान ने कहा कि जब मेरा करियर बुरे मोड़ पर था उस समय बोनी कपूर (Boney Kapoor) मेरा सहारा बने और मुझे वांटेड फिल्म ऑफर की.

Read More : Karan Johar जौहर की बर्थडे पार्टी में हुआ कोरोना ब्लास्ट, Shahrukh Khanऔर Katrina Kaif आए पॉजिटिव

इसके बाद एक बार फिर मेरे करियर की गाड़ी चल पड़ी. उन्होंने मुझे एक और फिल्म नो एंट्री दी जो अनिल कपूर (Anil Kapoor) की कम बैक मूवी थी इससे भी मुझे बहुत सहारा मिला. उनके इस सहायता के लिए मैं हमेशा शुक्रगुजार रहूंगा.