Salman Khan Birthday: आज अपना 56वां जन्मदिन मना रहे सलमान, फार्महाउस पर हुई ग्रैंड पार्टी

Mohit
Published on:

आज बॉलीवुड के मशहूर एक्टर सलमान खान (Salman khan) अपना 56वां जन्मदिन (Birthday) मनाने जा रहे है. उन्हें न सिर्फ भारत से बल्कि दुनियाभर से कई बधाइयां मिल रही है. दुनियाभर में सलमान खान की फैन फॉलोविंग काफी ज्यादा है. उन्होंने बॉलीवुड को कई मशहूर फ़िल्में भी दी है. जिसकी वजह से आज वो चुलबुल पांडे के नाम से भी जाने जाते हैं.

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि सलमान खान को जन्मदिन के पहले उनके फार्महाउस पर एक सांप ने काट लिया था. इस खबर के सामने आने के बाद कई लोगों को झटका लगा था. लेकिन सलमान ने इसके बाद भी अपने जन्मदिन का जश्न मनाया। उन्होंने अपने फार्महाउस पर एक ग्रैंड बर्थडे पार्टी का आयोजन किया।

इस पार्टी को काफी निजी तरीके से मनाया गया. जिसमें कई बड़ी हस्तियां भी शामिल हुई थी. जश्न की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया के जरिए सामने आई है. जिसे देख कर पता चल सकता है कि जश्न कितनी जोरशोर से मनाया गया है.