30 साल बाद फिर साथ दिखेगी संजय दत्त और माधुरी दीक्षित की जोड़ी, गदर 2 के बाद धूम मचाएगी खलनायक 2!

Author Picture
By Deepak MeenaPublished On: August 25, 2023

Khalnayak 2 : सिनेमाघर में इन दोनों एक के बाद एक तीन ऐसी फिल्म रिलीज हुई है जो अपने पहले पार्ट में काफी धमाल मचा चुकी है। दरअसल, 11 अगस्त को सिनेमाघर में एक साथ दो बॉलीवुड सुपरस्टार की फिल्म गदर 2, ओमजी 2 रिलीज हुई दोनों ही फिल्मों को जनता का काफी ज्यादा प्यार मिला है। ग़दर 2 में तो 400 करोड़ से ज्यादा का बिजनेस कर लिया है।

अब हाल ही में शुक्रवार को आयुष्मान खुराना की फिल्म ड्रीम गर्ल 2 रिलीज हुई है। फिल्मों के सीक्वल को लेकर बॉलीवुड इंडस्ट्री के डायरेक्टर काफी काम करते हुए नजर आ रहे हैं। ऐसे में बहुत सी ऐसी फिल्में जिन्हें सफलता भी मिल रही है। ग़दर 2 की सक्सेस के बीच अब खबर आ रही है कि 30 साल बाद एक बार फिर पर्दे पर संजय दत्त और माधुरी दीक्षित की जोड़ी नजर आने वाली है।

दरअसल, संजय दत्त की फिल्म खलनायक तो आपने देखी ही होगी जो सुपरहिट रही थी। जिसके गाने आज भी काफी पसंद किए जाते हैं खलनायक में संजय दत्त का रोल आज भी लोग दिलों को छू लेता है। अब खबर है कि डायरेक्टर सुभाष घई ने खलनायक के सीक्वल बनाने पर मुहर लगा दी है। सुभाष घई ने कहा कि 3 सालों से ‘खलनायक-2’ की स्क्रिप्ट पर काम किया जा रहा है।

मिली जानकारी के अनुसार एक बार फिर खलनायक 2 में जैकी श्रॉफ संजय दत्त और माधुरी दीक्षित की जोड़ी को देखा जा सकता है। हालांकि अभी तक ऑफीशियली जानकारी सामने नहीं आ पाई है की फिल्म खलनायक 2 में कौन सा नया चेहरा होने वाला है। खलनायक 2 को बनने में अभी तो समय है। लेकिन इससे पहले खबर आ रही है कि 5 सितंबर को एक बार फिर सिनेमा घरों में खलनायक को रिलीज किया जाएगा। क्योंकि खलनायक को 4 सितंबर को 30 साल पूरे हो जाएंगे।