Ukraine-Russia war : आज यूक्रेन की बड़ी खबर सामने आई है बताया जा रहा है कि यूक्रेन (Ukraine) के साथ रूस ने अपना वार शुरू कर दिया है। ऐसे में राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के सैन्य हमले की घोषणा के बाद यूक्रेन की कई जगह धमाके हुए है। खबर मिली है कि यूक्रेन के कीव पर आज रूस ने क्रूज और बैलिस्टिक मिसाइलों धमाके किए। वहीं इसी हमले के बीच यूक्रेन ने भारत से मदद मांगी है। जानकरी के लिए बता दें कि पीएम नरेंद्र मोदी से यूक्रेन के राजदूत ने बीच-बचाव करने का अनुरोध किया है।
इसी के चलते यूक्रेन के राजदूत इगोर पोलखा (Igor Polikha) का कहना है कि रूस और भारत का मेल मिलाप अच्छा है। इसी को लेकर नई दिल्ली (भारत) यूक्रेन-रूस को लेकर हो रहे विवाद को नियंत्रित करने में हमें मुख्य रूप से योगदान दे सकता है। साथ ही पीएम नरेंद्र मोदी से गुजारिश भी की गई और कहा कि वह जितना जल्दी हो सके रूस के राष्ट्रपति पुतिन और हमारे राष्ट्रपति वलोडिमिर जेलेंस्की से संपर्क करें।
Also Read – Russia और Ukraine के बीच साइबर युद्ध, किया वेबसाइट और बैंक पर अटैक
जानकारी के लिए बात दें देखा जाए तो ये लड़ाई सैन्य तक ही नहीं है बल्कि इसका असर साइबर (Cyber war) को लेकर भी बढ़ता जा रहा है। दरअसल, इस युद्ध को साइबर अटैक के जरिए भी लड़ा जाएगा। यूक्रेन पर रूस लगातार साइबर अटैक कर रहा है। हाल ही में आई रिपोर्ट की माने तो इस साइबर अटैक में रूस यूक्रेन की बैंक, कई संस्थानों और साथ ही सरकारी वेबसाइट को लक्ष्य बना कर बैठे हुए है।