नदी पर्यटन को मिलेगा बढ़ावा, जल क्रीड़ा की मिलेगी सुविधा

Pinal Patidar
Published on:

भोपाल। मध्यप्रदेश में आने वाले पर्यटकों को इंदिरा सागर, गांधी सागर जैसे स्थानों पर जल क्रीड़ा करने की सुविधा प्राप्त हो सकेगी। इसके लिए प्रदेश सरकार के मुखिया शिवराज सिंह चैहान ने अधिकारियों से पर्यटन विभाग के अधिकारियों से योजना बनाने के लिए कहा है। मंत्रालय में पर्यटन विभाग की समीक्षा के दौरान सीएम चैहान ने कहा कि प्रदेश के पर्यटन
स्थलों में न केवल पर्यटकों के लिए अच्छी से अच्छी सुविधाओं को उपलब्ध कराना हमारी प्राथमिकता होना चाहिए।

वहीं इंदिरा सागर और गांधी सागर जैसे स्थानें पर जल क्रीड़ा की सुविधा भी उपलब्ध कराने की दिशा में प्रयास शुरू किए जाए। गौरतलब है कि प्रदेश में देश के विभिन्न शहरों के साथ ही विदेशों से भी पर्यटक बड़ी संख्या में आते है। वैसे प्रदेश में ऐसे कई स्थान मौजूद है जहां पर्यटक पहुंचते है लेकिन प्रदेश आने वाले पर्यटकों को जल क्रीड़ या नदियों में क्रूज
का आनंद लेने जैसी सुविधाएं मौजूद नहीं है।

Also Read – पीएम की सुरक्षा में चूक पर बोले कांग्रेस नेता – दलित सीएम को बदनाम करने की साजिश

इसी को लेकर मुख्यमंत्री ने विभागीय समीक्षा बैठक में अधिकारियों को निर्देशित किया है। मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि नर्मदा का सुंदर तट है और यहां क्रूज संचालन की योजना सफल हो सकती है। उन्होंने अधिकारियों से यह भी कहा है कि सबसे पहले छोटे-छोटे क्रूज अधिक संख्या में चलाने के प्रयास किए जाए।