Review meeting : महापौर बोले- आपके सहयोग से इंदौर की स्वच्छता ब्रांड से मिली ग्रीन बॉन्ड में अपार सफलता, इसे कायम रखे

Shivani Rathore
Published on:
Review meeting : महापौर पुष्यमित्र भार्गव व आयुक्त  हर्षिका सिंह द्वारा आगामी स्वच्छ सर्वेक्षण को दृष्टिगत रखते हुए, सीटी बस आफिस मे बैठक ली गई। बैठक में अपर आयुक्त सिद्धार्थ जैन, अभिषेक गेहलोत, देवधर देवरई, मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अखिलेश उपाध्याय, समस्त स्वास्थ्य अधिकारी, सीएसआई, दरोगा व अन्य उपस्थित थे।
बैठक में महापौर भार्गव व आयुक्त  सिंह द्वारा स्वच्छ सर्वेक्षण 2023 को दृष्टिगत रखते हुए, शासन की गाइड लाईन व निर्धारित मापदंड अनुसार सफाई मित्रो को निगम द्वारा उपलब्ध कराई युनिफार्म, मास्क, परिचय, ग्लब्स व अन्य संसाधन के साथ कार्य स्थल पर अनिवार्य रूप से निर्धारित समय पर उपस्थित रहने के साथ ही निर्धारित समय पर प्रातःकाल व दोपहर में बायोमेट्रिक उपस्थिति दर्ज कराने के संबंध में स्वास्थ्य अधिकारी व सीएसआई को निर्देश दिये गये। साथ ही सफाई मित्रो की बायोमेट्रिक उपस्थिति को और बेहतर करने तथा कार्य क्षेत्र से लगातार अनुपस्थित कर्मचारियो के विरूद्ध कार्यवाही करने के भी निर्देश दिये गये।
इस अवसर पर महापौर जी ने कहा कि जो कर्मचारी लंबे समय से कार्य स्थल पर नही आ रहे है, ऐसे कर्मचारियो की स्वास्थ्य अधिकारी, सीएसआई व दरोगा जानकारी ले, उनसे संपर्क करे और समझाईश दे, इसके पश्चात भी कर्मचारी कार्य स्थल पर नही आता है तो उसके विरूद्ध अनुशासत्मक रूप से कार्यवाही करने के निर्देश देते हुए, कहा कि आप सभी के सहयोग से इंदौर की स्वच्छता में जो ब्राण्ड है, उसके परिणाम स्वरूप जलूद में लगने वाले सोलर प्लांट के लिये निगम द्वारा जारी ग्रीन बाण्ड में देश के विभिन्न राज्यो के नागरिको ने भरोसा किया, जिसे परिणाम स्वरूप इंदौर को ग्रीन बॉन्ड में अपार सफलता मिली है, इंदौर की यह स्वच्छता ब्राण्ड कायम रहे,, इसके लिये आप हम सभी को मिलकर कार्य करना होगा।
बैठक में महापौर व आयुक्त द्वारा सफाई मित्रो को पात्रता अनुसार शासन की योजनाओ का लाभ मिले तथा सफाई मित्रो की समस्या का समय पर निराकरण हो सके, इसके लिये समस्त झोनल कार्यालय पर एक-एक सफाई मित्र सहायता केन्द्र के माध्यम से निवारण करने के निर्देश दिये गये।  साथ ही झोन/वार्ड क्षेत्र में उत्कृष्ठ कार्य करने वाले सफाई मित्र को प्रतिमाह सम्मानित करने के संबंध में भी चर्चा की गई।  उन्होने कहा कि डोर टू डोर कचरा संग्रहण वाहन निर्धारित समय पर निर्धारित स्थान पर पहुंचे, किसी कारण से वाहन खराब होता है तो उस स्थान पर उसी दिन कचरा संग्रहण वाहन पहुंचे, यह भी स्वास्थ्य अधिकारी व सीएसआई सुनिश्चित करे।
स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा बैठक के दौरान शहर के ऐसे ओपन प्लॉट जहां पर कचरा फेंका जाता है, ऐसे स्थानो पर निगम द्वारा कचरा ना फेंकने के संदेश बोर्ड लगाये जावे, इसके पश्चात भी कोई कचरा फैकता है तो संबंधित के विरूद्ध स्पॉट फाईन की कार्यवाही की जावे।  वार्ड क्षेत्र में ग्रीन वेस्ट के पॉइन्ट की लगातार मॉनिटरिंग करते हुए, ग्रीन वेस्ट को निर्धारित स्थान पर पहुंचाने की सीएसआई व्यवस्था करे, क्षेत्र में किसी प्रकार के कचरा पॉइन्ट ना बने, इसके लिये सीएसआई व दरोगा क्षेत्र में लगातार मॉनिटरिंग करे।
इसके साथ ही महापौर व आयुक्त द्वारा झोनवार/वार्डवार क्षेत्र के रेड स्पॉट को रोकने की कार्यवाही के क्रम में संबंधित अधिकारियो को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये, उन्होने कहा कि इंदौर को रेड स्पॉट से मुक्त करने के लिये शहर की बडी पान की दुकानो पर जाकर उन्हे स्पीट कप के संबंध में जानकारी दे, जो भी यहां-वहां थुकता है, उनके विरूद्ध स्पॉट फाईन की कार्यवाही करे।  साथ ही समस्त अधिकारियो को अपने झोन/ वार्ड क्षेत्र में सफाई कार्य के दौरान नागरिको की समस्या का समय पर निराकरण करने के साथ ही अच्छा व्यवहार करने के भी निर्देश दिये गये।