नई दिल्ली। संसद में आज बजट सत्र 2023 पेश किया गया। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) ने अपना 5वां बजट पेश किया। यूनियन बजट 2023 में कई बड़े ऐलान किए गए हैं। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का आखिरी पूर्ण बजट पेश किया। व्यक्तिगत कर में मोदी सरकार ने नौकरीपेशा वर्ग को बड़ी राहत दी है। अब नई कर व्यवस्था के तहत 7 लाख तक की सालाना आय टैक्स-फ्री हो गई है। यह छूट पहले 5 लाख तक थी।
बजट पर प्रतिक्रिया देते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने कहा- बजट से हर वर्ग का सपना पूरा होगा। निर्मला सीतारमण को इस बजट के लिए बहुत-बहुत बधाई। बजट से महत्वपूर्ण नीव का निर्माण होगा। विकसित भारत के विराट संकल्प को पूरा करने के लिए एक मजबूत नींव का निर्माण करेगा। यह बजट वंचितों को वरीयता देता है। ये बजट आज की आकांक्षी समाज, गांव, गरीब, किसान, मध्यम वर्ग सभी के सपनों को पूरा करेगा।
Read More : ऑस्ट्रेलिया सीरीज से पहले, पत्नी Anushka संग पहाड़ों की सैर पर निकले Virat Kohli, देखें फोटो
PM Modi ने आगे कहा, करोड़ों विश्वकर्मा इस देश के निर्माता हैं। मूर्तिकार, शिल्पकार यह सभी देश के लिए मेहनत करते हैं। देश इस बजट में पहली बार अनेक प्रोत्साहन योजना लेकर आया है। ऐसे लोगों के लिए टेक्नोलॉजी, क्रेडिट और मार्केट की योजना की गई है। PM मोदी ने कहा, ये बजट, सहकारिता को ग्रामीण अर्थव्यवस्था के विकास की धुरी बनाएगा।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने देश की जनता से विकसित भारत बनाने में सहयोग की अपील की। उन्होंने कहा आइए, नए बजट के नए संकल्पों को लेकर चलें और वर्ष 2047 में समृद्ध भारत, समर्थ भारत और हर प्रकार से संपन्न भारत की यात्रा को आगे बढ़ाएं। हम यह लक्ष्य हासिल करके रहेंगे। PM मोदी ने कहा, वर्ष 2014 की तुलना में इंफ्रास्ट्रक्चर में निवेश पर 400% से ज्यादा की वृद्धि की गई है। इस बार इंफ्रास्ट्रक्चर पर 10 लाख करोड़ रुपये का अभूतपूर्व निवेश होगा।
PM मोदी ने आगे कहा कि, PM-Vikas से हमारे करोड़ों ‘विश्वकर्माओं’ के जीवन में बहुत बड़ा बदलाव आएगा। गांव से लेकर शहर तक में रहने वाली हमारी महिलाओं के जीवन स्तर में बदलाव लाने के लिए कई बड़े कदम उठाए गए हैं। उन्हें अब और ताकत के साथ आगे बढ़ाया जाएगा। मैं वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण और उनकी टीम को इस ऐतिहासिक बजट के लिए बधाई देता हूं।
Also Read – Budget 2023: किन्हें मिलेगा टैक्स छूट का फायदा, आसान भाषा में समझिए