इंदौर (Indore News ): आयुक्त प्रतिभा पाल के निर्देश पर अप्पर आयुक्त देवेंद्र सिंह द्वारा सड़क किनारे अवैधानिक रूप से केनोपी एवं बैनर लगाकर शहर के विभिन्न स्थानों की कालोनियों, भूखंड, भवन एवं अन्य आवासीय प्लाटों के संबंध में नागरिकों को गलत जानकारियां देकर भ्रमित करते हुए प्लाट एवं भवन विक्रय करने का प्रलोभन देकर नागरिकों को आर्थिक क्षति पहुंचाने वाले दलालों के विरुद्ध कार्यवाही की गई ।
जिसके अंतर्गत बापट चौराहा से लव कुश चौराहा होते हुए उज्जैन टोल नाका तक रिमूवल कार्रवाई करते हुए, रिमूवल विभाग द्वारा 10 से अधिक ऐसे भूखंड विक्रेताओं दलालों के बैनर केनोपी छतरी फ्लेक्स एवं अन्य सामग्री जप्त की। यह कार्यवाही शहर में ऐसे दलाल जिनके द्वारा नागरिकों को प्रलोभन देकर आर्थिक नुकसान पहुंचाया जा रहा है उनके विरुद्ध लगातार जारी रहेगी ।