शनिदेव को प्रसन्न करने के लिए करें पीपल की पूजा, होंगे कई फायदे, जानें अचूक उपाय

Author Picture
By Pinal PatidarPublished On: October 17, 2021
shani

पीपल के पेड़ को हिंदू धर्म में शुभ माना गया है। शास्त्रों के अनुसार, पीपल में देवताओं का वास होता है और शनिवार के दिन इसकी पूजा का विशेष महत्व है। मान्यताओं के अनुसार, शनिवार के दिन सुबह पेड़ में जल अर्पित करने से मन को शांति प्राप्ति होती है। शनिवार (Saturday Puja) को पीपल के पेड़ में जल चढ़ाने के साथ इसकी परिक्रमा करना भी शुभ माना गया है।

ये भी पढ़े: आज से सूर्य की तरह चमकेगी इन राशियों की किस्मत, होगा बड़ा लाभ

Peepal Worship Remedies : पीपल की पूजा से प्रसन्न होते हैं शनिदेव, जाने इससे जुड़े अचूक उपाय

मान्यता है कि पीपल के पेड़ की पूजा खासतौर पर शनि दोष को दूर करने के लिए की जाती है। कहते हैं कि पीपल के पेड़ की पूजा से शनि देव प्रसन्न होते हैं। इसके साथ ही आर्थिक परेशानियां भी दूर होती हैं। आइए जानते हैं पवित्र और मंगलकारी पीपल के पेड़ की पूजा के लाभ और इससे जुड़े उपाय.

shanidev

पीपल के पेड़ के नीचे हनुमत साधना का फल
मान्यता है कि यदि शनिवार के दिन पीपल के पेड़ के नीचे बैठकर हनुमान जी की विशेष रूप से साधना–आराधना और हनुमान चालीसा का पाठ किया जाए तो साधक की सभी परेशानियां दूर होती हैं और उस पर हनुमत कृपा बरसती है। पीपल के पेड़ के नीचे शिवलिंग स्थापित करके प्रतिदिन पूजा करने पर भी अक्षय पुण्य की प्राप्ति होती है और साधक शिव कृपा बरसती है।

पीपल की परिक्रमा से पूरी होगी मनोकामना
यदि आपकी कुंडली में शनि अशुभ फल दे रहे हों या फिर आप शनि की ढैय्या या साढ़ेसाती से परेशान चल रहे हों तो आपको शनिवार के दिन पीपल के पेड़ पर जल चढ़ाकर सात बार परिक्रमा अवश्य करनी चाहिए।

Shani Margi 2021

पीपल की पूजा से दूर होगा शनि दोष
देवतुल्य पीपल के पेड़ की पूजा को बहुत कल्याणकारी माना गया है। मान्यता है कि शनिवार के दिन पीपल की पूजा करने से शनि दोष से मुक्ति मिलती है और शनि संबंधी सभी कष्ट शीघ्र ही दूर हो जाते हैं. पीपल के पेड़ को दीर्घायु प्रदान करने वाला माना जाता है। शनि से संबंधित दोष को दूर करने और उनकी कृपा पाने के लिए शनिवार के दिन विशेष रूप से पीपल के पेड़ पर मीठा जल दें और शाम के समय आटे का बना चौमुखा दिया जलाएं।

माता लक्ष्मी की कृपा पाने के लिए करें ये उपाय
मान्यता है कि शनिवार के दिन पीपल के पेड़ पर धन की देवी माता लक्ष्मी का वास होता है। ऐसे में माता लक्ष्मी का आशीर्वाद पाने के लिए शनिवार को विशेष रूप से पीपल पर जल चढ़ाएं। मान्यता है कि आर्थिक दिक्कतों को दूर करने के लिए व्यक्ति को गुरुवार एवं शनिवार के दिन पीपल पर जल जरूर चढ़ाना चाहिए।

हमारे फेसबूक पेज को लाइक करे : https://www.facebook.com/GHMSNNews