MP

Vaastu Tips: तकिए के नीचे गलती से भी न रखें ये 3 चीजें, रूठ जाएगी मां लक्ष्मी, कर देगी कंगाल

Author Picture
By Simran VaidyaPublished On: February 13, 2023

शयन हमारे जीवन की गुणवत्ता को सुनिश्चित करती है। अच्छी निद्रा के लिए हमें कई बातों का विशेष ध्यान रखना पड़ता है। हमेशा देखा गया है कि व्यक्ति अनजाने में कुछ ऐसी चीजें कर लेते हैं जो एक्सपर्ट्स की दृष्टि से उचित नहीं होता है। अधिकतर लोग शयन के वक्त अपने तकिए के नीचे कुछ रख देते हैं, लेकिन ये उचित नहीं है। स्वास्थ्य की दृष्टि से भी ये हमारे लिए बेहद खतरनाक साबित हो सकती है। हम शयन करते समय सिर के नीचे तकिया इसीलिए लगाते हैं ताकि हम चैन से सुकून भरी नींद सो सकें। लेकिन यदि हम उस तकिए के नीचे कुछ रखकर सोएं तो हम बेचैनी घबराहट महसूस करते हैं।

आइए जानते हैं रात को सोते वक्त किन वस्तुओं को तकिए के नीचे से हटा देना ही उचित होता हैं।

पर्स

Vaastu Tips: तकिए के नीचे गलती से भी न रखें ये 3 चीजें, रूठ जाएगी मां लक्ष्मी, कर देगी कंगाल

तकिये के नीचे ना रखें ये 3 वस्तुएं

हमेशा व्यक्ति अपना पैसा या बटुआ तकिए के नीचे रख कर सो जाता हैं। आप सभी जानते है की मां लक्ष्मी को धन की देवी कहा जाता है। ऐसे में पर्स को तकिए के नीचे रख कर सोना बिल्कुल भी उचित नहीं होता हैं, और यह ज़रा भी शुभ नहीं माना जाता हैं। दरअसल पैसे रखने के लिए एक सही जगह निश्चित होना चाहिए। ऐसे में अपने पर्स को तकिए के नीचे दबाना एकदम गलत आदत है।

Also Read – Holi Special Trains: होली के त्यौहार पर रेलवे चला रहा ये Special ट्रेनें, यहां देखें टाइम और रुट

चाबियां

तकिये के नीचे ना रखें ये 3 वस्तुएं

अपने तकिए के नीचे चाबियां रखने से आपको सेफ्टी का अहसास तो हो सकता है लेकिन यह आपके लिए बिल्कुल व्ही अनुकूल नहीं हो सकता है। ऐसी मान्यता है कि ऐसा करने से घर परिवार में किसी भी प्रकार का बड़ा संकट आ सकता है।

आभूषण

दुकान से ऐसे गायब हुआ 25.7 किलो सोना, पुलिस ने जितना बरामद किया उसे देखकर  व्यापारी भी रह गया दंग! – News18 हिंदी

अपने गहने या जेवर को भी धन की तरह सुरक्षित स्थल पर रखना चाहिए न कि बेड पर या फिर तकिए के नीचे। तकिए के नीचे रखे गए गहनों को जंजीर की तरह रखने से लाइफ में अशुभता और अनेकों तरह की बाधाएं आ सकती हैं। इसलिए, जब आप बेड पर जाएं तो अपने गहनों को अलमारी या किसी अन्य सुरक्षित प्लेस पर सेफ रखने का प्रयास जरूर करें।

Disclaimer- इस खबर में लिखी/बताई गई सूचनाएं और जानकारी सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं. Ghamasan.com किसी भी तरह की पुष्टि नहीं करता है.