उपाध्याय श्री उर्जयन्त सागरजी का बीसपंथी मंदिर में हुआ मंगल प्रवेश

Author Picture
By Ayushi JainPublished On: June 24, 2020
maharasab

इंदौर: उपाध्याय 108 श्री उर्जयन्त सागर जी महाराज का बीसपंथी मंदिर मल्हारगंज में आज मंगल प्रवेश हुआ। वे श्रवणबेलगोला (कर्नाटक) से विहार कर सिद्धक्षेत्र श्री बावनगजा से होते हुए इंदौर नगर पहुंचे। बीसपंथी मन्दिर व्यवस्थापक कमेटी व महिला मंडल की सदस्यों ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए उपाध्यायश्री का पादप्रक्षालन कर अगवानी की। वे बीसपंथी मन्दिर मल्हारगंज में अपनी चातुर्मास साधना करेंगे। इस अवसर पर उन्होंने सभी धर्मानुरागियों को अपने घरों में रहकर ही धर्मसाधना करने की सलाह दी व कहा कि प्रशासन के नियमो के तहत दूरी बनाकर ही अपने कार्य सम्पन करें , हमारा धर्म भी निज में रहकर ही साधना करने की आज्ञा देता है।

mahara ji