MP

Numerology 28 August: इन मूलांक वाले जातकों के वैवाहिक जीवन में आएगी मधुरता, आमदनी में होगी जबरदस्त वृद्धि, पुराने मित्रों से होगी मुलाक़ात

Author Picture
By Simran VaidyaPublished On: August 28, 2023

Aaj ka ank rashifal 28 August 2023: ज्योतिष विशेषज्ञों के द्वारा प्रत्येक जीव एवं प्रत्येक प्राणी अपना भाग्य अर्थात अपना नसीब और तकदीर लिखवाकर लाया हैं। हर मनुष्य अपनी एक निश्चित जन्म दिनांक , राशि, भाग्यांक, मूल्यांक, समय पहर, तिथि लेकर पैदा हुआ हैं। वहीं हिंदू धार्मिक शास्त्र में हर एक कार्य ज्योतिष विद्वानों द्वारा ही संपन्न किए जाते हैं।

ज्योतिषियों के अनुसार मूलांक केवल हमारी जन्म दिनांक के अनुसार घटित होने वाला हमारे जीवन की व्याख्या हैं। अंकों के माध्यम से जीवन में होने वाले वृतांतों का सम्पूर्ण सार देखने व पढ़ने को मिलता हैं। आज हम जानेंगे 28 अगस्त का न्यूमेरोलॉजी जहां हम देखेंगे की वो ऐसे कौनसे भाग्यशाली मूलांक हैं जिन्हें अनगिनत लाभ मिलने वाला हैं।

मूलांक 1

Numerology 28 August: इन मूलांक वाले जातकों के वैवाहिक जीवन में आएगी मधुरता, आमदनी में होगी जबरदस्त वृद्धि, पुराने मित्रों से होगी मुलाक़ात

मूलांक 1 वाले जातकों के भविष्य में कोई बड़ा बदलाव होने वाला हैं। जिसके चलते आपको अपनी फील्ड अर्थात अपना करियर भी दांव पर लगाना पड़ सकता हैं। आप हवा की तरह अपना रुख पल पल में बदलने वाले हैं। इस कारण कोई भी आप पर जल्दी भरोसा नहीं कर पाएगा। सावधानीपूर्वक कोई भी फाइल में साइन करें। अन्यथा कोई बड़ा विश्वासघात हो सकता हैं।

मूलांक 5

मूलांक 5 वाले जातकों को धनलाभ के लिए नजदीकी या दूर की यात्रा पर जाना पड़ सकता हैं। आज आपकी आमदनी में बढ़ोतरी के आसार बन रहे हैं। धन अर्जित करने के लिए आपके पास बहुत ही सुनहरा अवसर हैं इसे हाथ से न निकलने दें। आपके वैवाहिक जीवन मे मधुरता आने वाली हैं। लाइफ पार्टनर संग मूवी पर जाने का प्लान बना सकते हैं।

मूलांक 8

मूलांक 8 वाले जातक आज करियर और एजुकेशन के हिसाब से बिजनेस और एग्जाम में बेहतरीन परफॉरमेंस देने वाले हैं। जो काबिल ऐ तारीफ़ होगी। आज का दिन इन मूलांक वाले जातकों के लिए काफी शुभ रहने वाला हैं। आज आपको दूसरी बड़ी और सर्वश्रेष्ठ कंपनी से जॉब का ऑफर भी मिल सकता हैं। साथ ही आपके प्रेम संबंधों में चल रही खटपट आज समाप्त हो जाएगी।