MP

Numerology 16 October: इन मूलांक वाले जातकों के पारिवारिक जीवन में आएगी मधुरता, आय में होगी जबरदस्त बढ़ोतरी, खुलेंगे सफलता के सभी द्वार

Author Picture
By Simran VaidyaPublished On: October 16, 2023

Weekly numerology Prediction 16 October: ज्योतिष विद्या में जिस तरह प्रत्येक प्राणी के नाम के अनुसार उसका राशिफल देखा जाता हैं। ठीक उसी तरह हर मनुष्य अपनी जन्म दिनांक भी साथ लाता हैं। यहां अंक ज्योतिष की गणना में हम जातक के जन्म दिनांक अर्थात संख्या या नंबर से उस व्यक्ति के ग्रहों के विषय में की उसका आने वाला भविष्य कैसा होगा। इस विषय में विस्तार से अध्ययन कर सकते हैं। चलिए फिर जानते हैं आज नवरात्रि के दूसरे दिन इन मूलांक वाले जातकों का दिन कैसा व्यतीत होने वाला हैं।

मूलांक 4

मूलांक 4 वाले जातकों को अपने कार्यस्थल पर मिलेगी मनचाही सफलता, प्राप्त होंगे रोजगार के नए साधन जिसके चलते आपकी तकलीफों का कुछ अंत जरूर होगा। कार्यक्षेत्र में उन्नति के साथ प्राप्त होगी तरक्की। आज आपके निवेश करने के लिए उत्तम समय दिखाई दे रहा हैं। आपके द्वारा किया गया निवेश आपको बड़ा धन लाभ भी करवा सकता हैं। जिससे आपकी शख्सियत में चार चांद लग जाएंगे। आपको आज अपने वैवाहिक जीवन पर थोड़ा अधिक ध्यान देने की जरूरत हैं। अन्यथा आपके बीच अलगांव पनप सकता हैं।

मूलांक 6

Numerology 16 October: इन मूलांक वाले जातकों के पारिवारिक जीवन में आएगी मधुरता, आय में होगी जबरदस्त बढ़ोतरी, खुलेंगे सफलता के सभी द्वार

मूलांक 6 वाले जातकों को आज शिक्षा के क्षेत्र में मिलेगा कोई बड़ा उपहार या तोहफा। आपको मिले इस भव्य सम्मान के चलते आपके घर परिवार में खुशी का माहौल बना रहेगा। आज आपकी रुचि घर के कार्यों में अधिक रहेगी। जल्द ही आपके घर सुख समृद्धि का आगमन होने वाला हैं।आज आपके मार्ग में बाधा बन रही अड़चनों का जल्द ही समापन होगा। जिसके बाद आपके आर्थिक पक्षों में मजबूतता देखने को मिलेगी।आज आपको कोई शुभ समाचार मिल सकता हैं।

मूलांक 8

मूलांक 8 वाले जातकों को आज आय में जबरदस्त वृद्धि का लाभ मिलने वाला हैं। आज आपके पारिवारिक जीवन में मधुरता आने वाली हैं। आज के दिन आपको चौतरफा सफलता मिलने के आसार नजर आ रहे हैं। आज आपको कार्य कम करना पड़ेगा लेकिन फल अधिक मिलने वाला हैं। आज आप किसी वरिष्ठ अधिकारी का सान्निध्य प्राप्त करोगे। आपको आज अपने ऐम पर काफी ज्यादा ध्यान देना होगा। सक्रात्मकता आज आप में कूट कूट के भरी रहेगी। जिससे आप सभी कार्य बने हुए नजर आएंगे।