MP

Numerology 23 September: इन मूलांक वाले जातकों पर होगी धन की वर्षा, कार्य में आ रही बाधाओं का होगा समापन, पेट संबंधी विकार से रहें सावधान

Author Picture
By Simran VaidyaPublished On: September 23, 2023

Numerology 23 September: यहां हम Numerology राशिफल में इन जातकों के विषय में बात करेंगे। जिन्हें मिलने वाला हैं, जबरदस्त लाभ।

मूलांक 4

मूलांक 4 वाले जातकों के जीवन में आ रही अड़चनें अब जल्द ही होगी समाप्त। आज आपको अपने आस पास का वातावरण बेहद सुखद अनुभव प्राप्त कराने वाला सिद्ध होगा। आर्थिक स्थिति में सुधार के आसार भी बन रहे हैं। कृपया सोच विचार कर ही निवेश करें। आपके द्वारा किया गया निवेश आपको जोखिम भी दिलवा सकता हैं। अन्यथा अपनी सूझ बूझ का भलीभांति साथ लें।

मूलांक 7

Numerology 23 September: इन मूलांक वाले जातकों पर होगी धन की वर्षा, कार्य में आ रही बाधाओं का होगा समापन, पेट संबंधी विकार से रहें सावधान

मूलांक 7 वाले जातकों के घर परिवार में चल रहें भीषण विवाद आज समाप्त हो जाएंगे। जिससे आपके मन को काफी हद तक शांति और सुकून मिलेगा। साथ ही आप अपनी फैमिली को कहीं बाहर यात्रा पर भी लेके जा सकते हैं। जिससे गर्मा गर्मी का माहौल ठंडा हो जाएगा। कुछ हद तक स्थितियों में सुधार आने का भी अंदेशा जताया गया हैं। सब्र रखें सब कुछ उचित ही होगा।

मूलांक 9

मूलांक 9 वाले जातकों को एक बार फ़िर से पेट से संबंधित समस्या जकड़ सकती हैं। जिसके फलस्वरूप आपको चीरफाड़ भी देखने को मिल सकता हैं। अत्तेव अपने खाने पीने पर विशेष ध्यान दें। वर्ना आपको पश्चताना पड़ सकता हैं। जिसके चलते आप पूरी तरह अपने परिवार पर आश्रित हो सकते हैं। इसलिए समय के अनुसार खुद को भी आराम दें।