MP

Numerology 14 September : इन मूलांक वाले जातकों की आर्थिक स्थिति में आएगा सुधार, सरकारी नौकरी मिलने के बन रहें आसार, वाहन चलाते समय बरतें सावधानी

Author Picture
By Simran VaidyaPublished On: September 14, 2023

Numerology 14 September : आज हम बात करेंगे उन मूलांकों की जिन्हें होगा आज बेहतरीन लाभ, मिलेगी हर कार्य में कामयाबी। इन सब चीजों के विषय में हम जानेंगे। लेकिन अंक ज्योतिष अर्थात अंक शास्त्र के अनुसार। आज यानी 14 सितंबर यानी की दिन गुरूवार को इन मूलांक वाले जातकों का भविष्य कैसा रहने वाला है।

मूलांक 3

मूलांक 3 वाले जातकों के लिए आज का दिन काफी शुभ फलदायी रहने वाला हैं। आज के दिन आपकी आर्थिक स्थिति में कुछ बदलाव होने जा रहा हैं। जिसके चलते आपके जीवन में चल रही अनेकों समस्याओं का आज हल निकलेगा। साथ ही आप निरंतर आगे बढ़ते जाएंगे और एक दिन बड़ा मुकाम प्राप्त कर सकोगे। जिसके चले हल कोई आपसे इंस्पायर्ड होगा। एवं जीवन में कुछ अच्छा करने की योजना बनाएँगे। आप अपनी फैमिली के लिए आप एक आदर्श के रूप में प्रख्यात होंगे।

मूलांक 5

Numerology 14 September : इन मूलांक वाले जातकों की आर्थिक स्थिति में आएगा सुधार, सरकारी नौकरी मिलने के बन रहें आसार, वाहन चलाते समय बरतें सावधानी

मूलांक 5 वाले जातकों के लिए आज का दिन अचानक धन का लाभ कराने वाला सिद्ध होगा। जिसके चलते आपके पेंडिंग पड़ें लोन का आज भुगतान हो जाएगा। जिसके चलते आपकी छवि सबको प्रभावित करेगी। आपकी दमदार शख्सियत के चलते लोग आपको अपन रोल मॉडल करार देंगे। सबसे हौसला जगाने के लिए आपको आज सम्मानित भी किया जा सकता हैं। सरकारी नूआकृ मिलने से आप में एक अलग ही तरह का जोश देखा जाएगा।

मूलांक 7

मूलांक 7 वाले जातकों के लिए आज का दिन सम्मान दिलवाने वाला साबित होगा। क्योंकि आपके द्वारा किए गए सभी सामाजिक कार्यों का निस्वार्थ फल आपके घरवालों समेत आपके दोस्तों को भी आप पर फक्र होगा। किसी के बहकावे में आकर कोई गलत टिप्पणी न कर दें। अन्यथा ये कार्य आपको फिर से नीचे उठा के रख देगी। लोग आपसे बात कर्ण भी पसंद नहीं करेंगे। जो आपका दिल कहने उसकी सुनें। साथ ही अपने कार्य बिना किसी की सलाह के करें तो बेहतर होगा।