MP

Numerology 13 September : इन मूलांक वाले जातकों की धन संपदा में होगी बढ़ोतरी, अभिनय, कला के क्षेत्र में सफलता मिलने के बन रहें प्रबल आसार

Author Picture
By Simran VaidyaPublished On: September 13, 2023

Numerology 13 September : अंक ज्योतिष अर्थात अंक शास्त्र के मुताबिक, 13 सितंबर यानी की दिन बुधवार को इन मूलांक वाले जातकों का आज का दिन कैसे व्यतीत होने वाला हैं। साथ ही का उनके आने वाले जीवन में कौनसे उतार चढ़ाव देखने को मिलेंगे। इन सब का आंकलन जातकों की जन्म दिनांक से प्राप्त एक संख्या से इसका पूरा आंकलन किया जाता हैं। चलिए जानते हैं आज का दिन यानी बुधवार आपके लिए कैसा रहने वाला हैं।

मूलांक 1

मूलांक 1 वाले जातकों के जीवन में आएगी ढेरों खुशियां। साथ ही इन मूलांक वाले जातकों का आज का दिन आपसी मेलजोल में व्यतीत होगा। वहीं आपके अपने लाइफ पार्टनर संग रिश्ते होंगे मधुर। जिसके चलते आपका एक स्ट्रेस समाप्त हो जाएगा और आपका जीवन एक बार फिर से पटरी पर आ जाएगा। लंबे समय से चल रही कोई समस्या का आप स्वयं आज कोई बड़ा हल निकाल पाएंगे। जिसके परिणामस्वरूप आपकी हर प्रॉब्लम का निवारण हो जाएगा।

मूलांक 2

Numerology 13 September : इन मूलांक वाले जातकों की धन संपदा में होगी बढ़ोतरी, अभिनय, कला के क्षेत्र में सफलता मिलने के बन रहें प्रबल आसार

मूलांक 2 वाले जातकों का आज का समय आपसी सुलाह कराने वाला सिद्ध होगा। साथ ही बेफिजूल के बाद विवाद और मतभेदों से दूरि बनाए रखें। वहीं अपने निजी मामलों को किसी के साथ शेयर न करें। साथ ही अपनी कमजोरी का किसी के सामने खुलासा न करें। आपके शत्रु इसका लाभ उठा कर नुकसान पहुंचा सकते हैं। आज आपको व्यवसाय की ओर से शुभ सन्देश भी प्राप्त हो सकता हैं। अपने माता पिता की सेवा करें। जिससे आपके सारे कष्ट दूर हो जाएं।

मूलांक 3

मूलांक 3 वाले जातकों को आज चारों तरफ से सफलता के मार्ग खुलते नजर आएँगे। साथ ही आपकी किसी बड़े वरिष्ठ अधिकारी संग हुई मुलाक़ात आपकी धन संपदा में बढ़ोतरी करवाने वाला सिद्ध होगा। आज मिलाकर स्टूडेंट्स के लिए अच्छे नतीजे लेकर आने वाला साबित होगा। इन मूलांक वाले जातकों को अभिनय और कला के क्षेत्र में नए अवसर प्राप्त होंगे। जिसके चलते आपकी एक अलग पहचान बनेगी। किसी पर भी आँख मूंद कर भरोसा बिल्कुल भी न करें।