अबू धाबी में पहला भव्य हिंदू मंदिर बनकर तैयार, कल PM मोदी करेंगे उद्घाटन, देखें वीडियो

Author Picture
By Meghraj ChouhanPublished On: February 13, 2024

अयोध्या के भव्य राम मंदिर के बाद अब दुनिया एक और भव्य हिंदू मंदिर के दर्शन करेगी। अयोध्या के मंदिर में राम लला की प्राण प्रतिष्ठा का मंज़र अभी हम भूले नहीं है, इसी बीच एक और अच्छी खबर आ रही है। यह खबर दुबई से है। दुबई में एक भव्य हिन्दू मंदिर बनकर तैयार हुआ है। जिसका उद्घाटन कल यानी 14 जनवरी को खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करने वाले हैं।

कल देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस भव्य मंदिर का उद्घाटन करेंगे, मगर इससे पहले अमेरिका, जर्मनी, इजरायल, इटली, कनाडा, आयरलैंड, बहरीन, आर्मेनिया, बांग्लादेश, घाना, चाड, चिली, यूरोपीय यूनियन, फिजी, अर्जेंटीना, साइप्रस, चेक गणराज्य, डोमिनिकन गणराज्य, मिस्र, गाम्बिया के राजदूत और वरिष्ठ राजनयिक दुबई में मंदिर का दौरा कर चुके हैं और मंदिर की भव्यता भी देख चुके हैं।

अबू धाबी में पहला भव्य हिंदू मंदिर बनकर तैयार, कल PM मोदी करेंगे उद्घाटन, देखें वीडियो

बता दें कि दुबई में बने इस भव्य हिन्दू मंदिर की आधारशिला भी खुद प्रधानमंत्री मोदी ने 11 फरवरी 2018 को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से रखी थी। रिपोर्ट्स के मुताबिक इस मंदिर की लागत करीब 700 करोड़ हैं और यह मंदिर अबू धाबी में 27 एकड़ जमीन पर बना हुआ है।

दुबई में भारतीयों की संख्या काफी है, जिसके चलते अधिकांश भारतीय लंबे समय से हिंदू मंदिर की मांग कर रहे थे। क्यूंकि अभी तक दुबई में कोई भव्य हिन्दू मंदिर नहीं है। मगर, अब सरकार ने उनकी माँग को पूर्ण कर दिया है। वह अबू धाबी में एक भव्य मंदिर बना चुकी है। यहाँ भारतीय अपने धर्म से और अपनी जड़ों से मिल सकते है। बता दें कि भारतीय दूतावास के आंकड़ों के अनुसार, UAE में करीब 26 लाख भारतीय रहते हैं, जो यहां की आबादी का लगभग 30 फीसदी हिस्सा है।