संवर रहा महाकाल का आंगन, 8 करोड़ से बनेगा अन्नक्षेत्र

Author Picture
By Ayushi JainPublished On: January 12, 2022

उज्जैन। स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत महाकाल मंदिर का विस्तारीकरण किया जा रहा है। रूद्र सागर मंे जहां भगवान शिव सहित अन्य मूर्तियों को आकार देने का सिलसिला जारी है तो वहीं मंदिर परिक्षेत्र में ही करीब आठ करोड़ की लागत से नया अन्नक्षेत्र भी बनाया जाएगा। इंदौर के एक व्यापारी ने अन्नक्षेत्र बनाने का जिम्मा उठाया है, इसका भूमिपूजन 14
जनवरी को होगा।


नया अन्नक्षेत्र त्रिवेणी संग्रहालय के पास बनाया जाना है। इसके लिए उज्जैन कलेक्टर आशीष सिंह ने इंदौर के उद्योगपति विनोद अग्रवाल को तैयार किया । यहां 3 हजार श्रद्धालु एक साथ बैठकर भोजन प्रसादी ग्रहण कर सकेंगे। उज्जैन में इन दिनों स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट पर जोर शोर से काम किया जा रहा है। विश्व प्रसिद्ध ज्योतिर्लिंग महाकाल मंदिर का भी विस्तारीकरण काम जारी है. पार्किंग से लेकर प्रवेशद्वार और श्रद्धालुओं के लिए तमाम सुविधाओं का विस्तार किया जा रहा है।