गायक शान ने परिवार संग बाबा महाकाल के किए दर्शन, सबके अच्‍छे स्‍वास्‍थ्‍य की कामना की

Author Picture
By Suruchi ChircteyPublished On: January 25, 2024

बॉलीवुड इंडस्ट्री के दिग्गज गायक और अभिनेता शान आज सुबह महाकाल के दर्शन करने मंदिर पहुंचे। बताया जा रहा है उन्‍होंने अपने परिवार के साथ भस्म आरती में भाग लिया। उन्होंने नंदीहाल से भस्‍मारती के दर्शन किए। गायक शान ने अपने पूरे परिवार के साथ गर्भगृह द्वार से भगवान महाकाल का पूजन भी किया।

शान ने मीडिया से कही ये बात

शान ने महाकाल दर्शन और पूजा करने के बाद मीडिया से भी बात की। उन्‍होंने बताया है कि वो दूसरी बार बाबा महाकाल के दर्शन करने आए हैं।

भस्म आरती में किया अलौकिक अनुभव

गायक शान ने परिवार संग बाबा महाकाल के किए दर्शन, सबके अच्‍छे स्‍वास्‍थ्‍य की कामना की

गायक शान ने आगे कहा है कि आज भस्म आरती में शाम‍िल होकर उनको अलौकिक अनुभव हुआ है। इसके अलावा उन्‍होंने ये भी कहा कि इस अनुभूति को शब्‍दों में बयां नहीं किया जा सकता है। शान ने कहा है कि उन्‍होंने बाबा महाकाल से सबके अच्‍छे स्‍वास्‍थ्‍य की कामना की है।

बड़ी संख्‍या में भक्त पहुंच रहे उज्‍जैन

बाबा महाकाल के दर्शन करने के लिए इन दिनों बड़ी संख्‍या में भक्त उज्जैन पहुंच रहे हैं। इनमें कई बड़ी हस्तियां भी शाम‍िल हैं। बता दें उज्‍जैन के महाकाल लोक को देखने के लिए के लिए दूर-दूर से श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ रहा है।