आज से हुई सावन महीने की शुरुआत, जाने कब है पूजा का शुभ मुहूर्त

सावन महीने की शुरुआत 11 जुलाई यानी कि आज हो रही है। वही सावन महीने का समापन 9 अगस्त को होगा। इस बीच सभी शिव भक्त भगवान शिव की पूजा और आराधना करेंगे और उनके आशीर्वाद के लिए प्रार्थना करेंगे।

priyanka
Published:

आज से सावन महीने की शुरुआत हो चुकी है। ऐसे में बाबा भोलेनाथ के भक्त आज से उनकी पूजा आराधना में लग जाएंगे। आज 11 जुलाई 2025 से सावन महीने के पहले दिन की शुरुआत है। सावन का यह महीना भक्तों के लिए बेहद खास माना जाता है। इस महीने में सभी शिव भक्त भगवान शिव की आराधना और पूजा में लीन रहते हैं।

सावन महीने में कई दिन आते हैं जिसमें सबसे ज्यादा महत्व सोमवार के दिन को दिया जाता है क्योंकि यह शिव जी का दिन माना जाता है। कई लोग सोमवार को व्रत रखते हैं जिसमें वह 16 सोमवार शिव जी की पूजा आराधना करते हैं। सावन महीने में भगवान शिव की पूजा आराधना करने पर वह प्रसन्न होकर आपको मनचाहा वरदान देते हैं। आइए पूजा पाठ का मुहूर्त कब है इसके बारे में विस्तार से जानते हैं।

सावन महीने की शुरुआत और समापन

सावन महीने की शुरुआत 11 जुलाई यानी कि आज हो रही है। वही सावन महीने का समापन 9 अगस्त को होगा। इस बीच सभी शिव भक्त भगवान शिव की पूजा और आराधना करेंगे और उनके आशीर्वाद के लिए प्रार्थना करेंगे।

सावन में पहले दिन में पूजन का मुहूर्त मुहूर्त

सावन महीने की शुरुआत आज से हो चुकी है और उसकी पूजा का मुहूर्त सुबह के समय ब्रम्ह मुहूर्त 04:16 से 05:04 तक है। दोपहर का अभिजीत मुहूर्त 12:05 से लेकर 12:58 तक है। इसके बाद अमृत चौघड़िया मुहूर्त 08:27 से लेकर 10:06 तक है। गोधूलि मुहूर्त शाम के समय में 07:22 से लेकर 07:41 तक है। इस प्रकार इस मुहूर्त में आप शिव जी का पूजन कर सकते हैं।

कुछ सावधानियां बरते

शिव जी का पूजन करते समय कुछ बातों का खास ध्यान रखें जैसे इन पर कटी या फटी बेलपत्र ना चढ़ाएं। जल तांबे के लोटे या चांदी के लोटे से ही चढ़ाए। पूजा हमेशा बैठकर करें, खड़े होकर पूजा बिल्कुल ना करें। शिव जी का पूजन करते समय एकाग्रचित रखें।