Sawan 2021: सावन मास में आ रहे है ये बड़े त्यौहार, देखे लिस्ट

Author Picture
By Ayushi JainPublished On: July 15, 2021

सावन का महीना हिंदू धर्म में सबसे पवित्र महीना माना जाता है। इस महीने में भगवान शिव की पूजा आराधना की जाती है। साथ ही इस महीने में भगवान शिव की पूजा करने से सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती है माना जाता है। सावन के हर दिन भगवान भोलेनाथ को जल चढ़ाकर उन्हें प्रसन्न किया जा सकता है। सावन में भोलेनाथ अपने हर भक्त से प्रसन्न में रहते हैं। इस बार 25 जुलाई 2021 से सावन का महीना दस्तक देने वाला है।

बता दे, इस माह के दौरान वर्षा ऋतु भी सहयोग करते हुए चारो ओर हरियाली की ऐसी चादर बिखेर देती है मानो प्रकृति का श्रृंगार हो गया हो और प्रकृति पूरी तरह से हरी-भरी हो जाती है। इसके अलावा श्रावन माह में कई व्रत और त्योहार आते है। इसी वजह से इस पूरे माह को आस्था और उल्लास के रूप में मनाया जाता है। इस वर्ष सावन का महीना 25 जुलाई से प्रारंभ होकर 22 अगस्त तक रहने वाला है, जो हिन्दू कैलेंडर के अनुसार पांचवा महीना होता है।

ऐसे में अगर आप भी भोलेनाथ को खुश करना चाहते है तो भगवान शिव और माता पार्वती जी की आराधना करें निश्चित तौर पर भगवान शिव आपसे प्रसन्न होगें। आज हम आपको बताने जा रहे है इस खास माह में विशेष सोमवार कब-कब पड़ने वाले हैं, जब आप भगवान भोलेनाथ की पूजा अर्चना कर उन्हें प्रसन्न कर सकते हैं उसके बारे में जानते हैं एवं इसके अलावा अन्य कौन से व्रत और त्योहार मनाएं जाएंगे? तो चलिए जानते है –

सावन के 4 सोमवार

सावन मास की बात करे तो सबसे पहले इस खास माह में अगर आप सभी सोमवार भगवान भोलेनाथ की भक्ति करते हैं तो महादेव आपसे प्रसन्न हो सकते हैं। ऐसे में आपकी सारी मनोकामनाएं पूरी हो सकती हैं। अपनी मनोकामनाएं पूरी करने के लिए एवं भगवान शिव को प्रसन्न करने के लिए कुछ लोग तो सावनभर भी व्रत रखते हैं। साथ ही सावन के महीने में ही हरीयाली तीज, नाग पंचमी और रक्षाबंधन जैसे बड़े त्योहारों का आगमन होता है। इस बार सावन के महीने में कुल 4 सोमवार पड़ रहे हैं।

26 जुलाई 2021 – पहला सोमवार
2 अगस्त 2021 – दूसरा सोमवार
9 अगस्त 2021 – तीसरा सोमवार
16 अगस्त 2021 – चतुर्थ सोमवार

सावन मास में आने वाले अन्य त्योहार –

25 जुलाई – श्रावण मास शुरू
26 जुलाई – जयापार्वती व्रत समाप्त, प्रथम श्रावण सोमवार
27 जुलाई – संकष्टी गणेश चतुर्थी व्रत, मंगला गौरी व्रत
31 जुलाई – कालाष्टमी
3 अगस्त – दूसरा मंगला गौरी व्रत
4 अगस्त – कामिका एकादशी का व्रत
5 अगस्त – कृष्ण प्रदोष व्रत
6 अगस्त – श्रावण मास की शिवरात्रि
10 अगस्त – तीसरा मंगला गौरी व्रत
11 अगस्त – हरियाली तीज व्रत. हरियाली तीज से एक दिन पहले सिंजारा मनाया जाएगा
13 अगस्त – नागपंचमी
17 अगस्त – चौथा मंगला गौरी व्रत
18 अगस्त – श्रावण पुत्रदा एकादशी व्रत
20 अगस्त – शुक्ल प्रदोष व्रत
21 अगस्त – ओणम या थिरुवोणम
22 अगस्त – श्रावण मास पूर्णिमा तिथि/ रक्षा बंधन