नए साल में नहीं होंगे सांवलियाजी के दर्शन, बंद रहेगा मंदिर

Author Picture
By Ayushi JainPublished On: December 23, 2020

चित्तौड़गढ़: 31 दिसंबर और एक जनवरी 2021 को प्रसिद्ध कृष्ण धाम सांवलिया जी सेठ के दर्शन नहीं हो पाएंगे। वहीं इसके अलावा रविवार के दिन भी पट्ट फिलहाल बन्द रहेंगे। कोरोना को देखते हुए मंदिर प्रबंधन ने इस का निर्णय लिया है। जैसा की आप सभी को पता है लॉकडाउन के चलते सभी मंदिर बंद थे वह दर्शन पूरी तरह से बंद थे जिसके अनलॉक में मंदिर खोल दिए गए लेकिन फिर से भीड़ पड़ने लग गई जिसको देखते हुए रविवार और चतुर्दशी, अमावस्या पर भी दर्शन नहीं कराए जा रहे हैं।


वहीं अब नए साल पर भी दर्शन नहीं करवाए जाएंगे। क्योंकि नए साल में अधिकतर लोग भगवान के दर्शन करने के लिए जाते हैं जिसकी वजह से भारी भीड़ होने की संभावना हर साल बनी रहती है। इसी को देखते हुए कोरोना के चलते ये फैसला लिया गया है। बता दे, सांवलियाजी मंदिर में पिछले एक दशक से 31 दिसम्बर व नववर्ष के अवसर पर यहां उत्साह का माहौल रहता है। यहां दोनों ही दिन हजारों की संख्या में श्रद्धालु दर्शन करने आते हैं जिसकी वजह से यहां मेले जैसा माहौल बन जाता है।

लेकिन इस साल संक्रमण के चलते मंदिर मंडल प्रशासन एडीएम मुकेश कलाल ने जिला कलेक्टर के निर्देश पर 31 दिसंबर और 1 जनवरी को भगवान के दर्शन श्रद्धालुओं के लिए बंद रखने का निर्णय किया है। ये निर्णय व्यापारियों के लिए नुकसानदायक है। लेकिन संक्रमण को रोकने के लिए ये फैसला काफी अहम् है। इसके अलावा संक्रमण के चलते मंदिर मंडल प्रशासन एडीएम मुकेश कलाल ने जिला कलेक्टर के निर्देश पर 31 दिसंबर व 1 जनवरी को भगवान के दर्शन श्रद्धालुओं के लिए बंद रखने का निर्णय किया है। वहीं हर साल 31 दिसंबर की रात यहां भजन संध्या का आयोजन होता है। साथ ही धार्मिक उत्सव मनाया जाता आया है। हालांकि जहां दर्शन पर रोक लगा रखी है वहीं अन्य पारम्परिक व्यवस्था यथा-सेवा, पूजा, आरती इत्यादि पूर्वानुसार की भांति यथावत् पुजारी द्वारा पारम्परिक रूप से नियत समय पर की जावेगी।