MP

Rajyog 2023: अगस्त में बनने जा रहा है बेहद ही शुभ लक्ष्‍मी नारायण राजयोग, इन राशियों पर मां लक्ष्मी हमेशा रहती है मेहरबान, होगी धन की बारिश

Author Picture
By Simran VaidyaPublished On: July 29, 2023
june lucky zodiac

Rajyog 2023 : हिंदू सनातन धर्म में ज्योतिष शास्‍त्र के मुताबिक पिछली 25 जुलाई 2023 को बुध ने गोचर करके सिंह राशि में गोचर कर लिया है। बुध का सूर्य की राशि सिंह में भ्रमण लक्ष्‍मी नारायण राजयोग का निर्माण हुआ है। जिसे ज्‍योतिष शास्‍त्र में अत्यंत शुभ माना जाता है। इसके बाद अब 24 अगस्‍त 2023 से बुध सिंह राशि में भ्रमण करेंगे। बुध 16 सितंबर तक वक्री रहेंगे और फिर मार्गी हो जाएंगे। इसके बाद 1 अक्‍टूबर 2023 को बुध गोचर करके कन्‍या राशि में गोचर कर लेंगे। बुध की स्थिति में इन परिवर्तनों का बड़ा प्रभाव सभी लोगों के करियर और फाइनेंशियल स्थिति पर पड़ेगा। इनमें से कुछ राशियां ऐसी हैं, जिनके जातकों को बुध का गोचर जबरदस्त लाभ कराने वाला है। आइए जानते हैं किन राशि वालों को बुध का सिंह में गोचर लाभ देगा।

लक्ष्मी नारायण योग 

लक्ष्मी नारायण योग एक बेहद शुभ संयोग माना जाता है। वहीं एस्ट्रोलॉजी में इसका काफी आवश्यक महत्व बताया गया है। जब किसी भी राशि में बुध ग्रह और शुक्र ग्रह दोनों का एक साथ समागम होता हैं, तो लक्ष्मी नारायण योग बनता है। ज्योतिष विद्या में यह योग अत्यंत ही शुभ माना जाता है। इससे लक्ष्मी नारायण की एक साथ अपने जातकों पर कृपा बरसती है। जिन लोगों की कुंडली में यह योग बनता है वह लोग बहुत टैलेंटेड और शक्तिशाली होते हैं।

बुध गोचर खोलेगा इन राशि वालों के नसीब का ताला

मिथुन राशि 

Rajyog 2023: अगस्त में बनने जा रहा है बेहद ही शुभ लक्ष्‍मी नारायण राजयोग, इन राशियों पर मां लक्ष्मी हमेशा रहती है मेहरबान, होगी धन की बारिश

बुध का गोचर मिथुन राशि वाले जातकों को अत्यंत ही बड़ा लाभ देने वाला हैं। इन लोगों को इन्वेस्टमेंट के गोल्डन मौके प्राप्त कराएगा। साथ ही आपकी बौद्धिक शक्ति काफी ज्यादा बलशाली रहेगी। अच्‍छे फैसले लेंगे। साथ ही आपकी सुख सुविधाओं में इजाफा होने वाला है। रुके हुए कार्यों को पूरा करने का प्रयास करेंगे। नौकरी में परिवर्तन की योजना की इच्छा पूरी होगी।

सिंह राशि 

बुध का गोचर सिंह राशि में ही हो रहा है और इस राशि के जातकों को इससे जबरदस्त धन लाभ होने वाला हैं। साथ ही ये योग आपको शुभ फल देगा। आपकी एकाग्रता और संवाद शैली उत्तम होगी। आप तेजी से अपने कार्य निपटाएंगे। आप अपने स्वभाव, वाणी के बल पर आप सभी काम निपटा लेंगे। पारिवारिक कलह समाप्त होगी। आज साहस और पराक्रम में बढ़ोतरी होगी।

तुला राशि 

बुध का गोचर तुला राशि वालों के लिए शुभकारी सिद्ध होगा। इन लोगों की फाइनेंशियल प्रॉब्लम्स दूर होंगी। आपकी आय में भी अधिक वृद्धि होगी। ऋण से राहत मिलेगी। आप अपनी बात आप व्यवस्थित रूप से रख पाएंगे। इसका लाभ आपको जल्द देखने को मिलेगा। कार्यक्षेत्र और बिजनेस में संबंधों का फायदा मिलेगा। परिवार का सहयोग प्राप्त होगा। जीवन में महालाभ का समय आ गया है।