सऊदी अरब के मक्का में हज के लिए यात्री अपने साथ लेकर जा सकते हैं केवल 47 किलो बैगेज

Suruchi
Published:

इंदौर। सऊदी अरब के मक्का में हज के लिए दुनियाभर के मुसलमानों के जुटने की उम्मीद है। इंदौर जिला हज कमेटी के अध्यक्ष राशिद शेख ने बताया हज पर जाने वाले ज़ायरीनों में खुशी का माहौल है, परिजन भी उत्साहित हैं। जिला अध्यक्ष राशिद शेख ने बताया हज के लिए सऊदी अरब की सरकार ने कुछ नियम तय किए हैं। इसके मुताबिक़, हर हाजी के लिए ज़रूरी है कि वो टीका लगवाकर मेडिकल सर्टिफिकेट हासिल कर ले। इसके बगैर यात्रा की अनुमति नहीं होगी।

बताया गया कि हज पैकिंग के दौरान जरूरी सामान को ही ज़ायरीन शासन द्वारा निर्धारित 20-20 किलो के दो बैग में पैक करें और उस पर अपना कवर नंबर, पता और मोबाइल नंबर मार्कर से स्पष्ट लिखे। कहा गया है कि यात्री अपने साथ अधिकतम 20 किलो का दो बैग ले जा सकता है। इसके अलावा यात्री केबिन बैग भी लेकर जा सकता है जिसका वजन 7 किलो से कम होना चाहिए।

लगेज के साइज और वजन का रखें ध्यान

सऊदी अरब के मक्का में हज के लिए यात्री अपने साथ लेकर जा सकते हैं केवल 47 किलो बैगेज

हजयात्रियों को जानकारी दी गयी कि वह जो सूटकेस अपने साथ लेकर जा रहे है उसकी लंबाई 75 सेंटीमीटर से अधिक नहीं होनी चाहिए। चौड़ाई 55 सेंटीमीटर से अधिक नहीं होनी चाहिए साथ और हाइट 28 से अधिक नहीं होनी चाहिए।
केबिन बैग की बात करें तो लंबाई 55 सेंटीमीटर अधिक नहीं होनी चाहिए। चौड़ाई 40 से अधिक नहीं होनी चाहिए साथ और हाइट 23 सेमी से अधिक नहीं होनी चाहिए।