MP

Aaj Ka Rashifal: इन राशि वाले जातकों के घर होगा धन-संपदा का आगमन, मिलेगी मां दुर्गा की असीम कृपा, कारोबार ने होगा जबरदस्त विस्तार

Author Picture
By Simran VaidyaPublished On: October 20, 2023

Aaj Ka Rashifal 20 October: राशिफल एक बेहद महत्वपूर्ण और ज्योतिषीय घटनाओं पर आधारित विद्या हैं। जहां हम जातकों की राशि उनकी जन्म कुंडली अर्थात जन्म पत्रिका से प्राप्त कर उनके ग्रह स्वामी और राशिफल के विषय में विस्तार से जानकारी देते हैं। वहीं हम आज जानेंगे शुक्रवार का राशिफल।

कर्क राशि

कर्क राशि वाले जातकों की आर्थिक स्थिति में होगा भयंकर सुधार, किसी के साथ मामूली बहस होने के आसार बन रहे हैं। सोच समझकर ही किसी के फटे में टांग अड़ाए वरना आपका भारी नुकसान हो सकता हैं। आपके नैतिक कार्यों में मिलेगी कामयाबी। ईश्वर पर रखें पूरी आस्था और विश्वास जिसके चलते आपके जीवन में खुशहाली आने वाली हैं। आपके व्यापार और कारोबार में होगा जबरदस्त विस्तार।आपके जीवन में आ रही अड़चने शीघ्र ही समाप्त हो और आप चिंता एवं तनाव मुक्त जीवन व्यतीत कर पाओ।

तुला राशि

Aaj Ka Rashifal: इन राशि वाले जातकों के घर होगा धन-संपदा का आगमन, मिलेगी मां दुर्गा की असीम कृपा, कारोबार ने होगा जबरदस्त विस्तार

तुला राशि वाले जातकों को मिलेगा रुका हुआ धन, प्राप्त होंगे आय के नए स्रोत, जीवन में आएगी धन संपदा होगा मां दुर्गा का विशेष आशीर्वाद। अपने चित्त को शांत एवं स्थिर बनाए रखें। आपके मन में भविष्य की कुछ बाते उथल पुथल मचा सकती हैं। जिनसे आपको दूर रहना हैं और एक पॉजिटिव माइंड सेट तैयार करना हैं। यहां दोहराई गई गलती आपको वापस जीरो पर ला कर रख देगी। सावधानी के साथ अपने कदम आगे बढ़ाते रहें। अन्यथा कोई बहुत बड़ी परेशानी आपके घर आ सकती हैं।

कुंभ राशि

कुंभ राशि वाले जातकों के घर आज मां लक्ष्मी समेत माता अन्नपूर्णा का भी विशेष आशीर्वाद प्राप्त होने वाला हैं। आज आपके अन्नकोष में जबरदस्त वृद्धि देखी जाएगी। जिसके परिणामस्वरूप आप अपने घर में कोई बड़ा आयोजन या फिर कोई उद्यापन को सम्पूर्ण कर सकते हो जिसमें जगत जननी मां अन्नपूर्णा आपका साथ देगी और आपके सभी धार्मिक कार्य बनते हुए नजर आएंगे। आप पूरी श्रद्धा और आस्था के साथ मां का पूजन भजन करते रहें।