MP

Numerology 29 October: इन मूलांक वाले जातकों की लगेगी लॉटरी, होगा छप्परफाड़ धन लाभ, घर संबंधी समस्याओं का जल्द होगा निराकरण

Author Picture
By Simran VaidyaPublished On: October 29, 2023

Numerology Prediction 29 October:  न्यूमरोलॉजी की गणना के अनुसार आज इन मूलांक वाले जातकों पर होगी धन की बारिश। मिलेंगे ऊंचे मुकाम। जानने के लिए जरूर पढ़ें हमारा अंक राशिफल अर्थात न्यूमरोलॉजी।

मूलांक 2

मूलांक 2 वाले जातकों के लिए आज का दिन काफी शुभ रहने वाला हैं। क्योंकि आज आपके जीवन में आएंगे अनेकों नए मुकाम जिन्हें सोच समझकर आपको आगे बढ़ाना हैं। इसी के साथ आपको प्रत्येक फील्ड में सफलता मिलने वाली हैं। जहां आप अपनी सूझबूझ और बुद्धिमानी के चलते कोई बड़ा प्रोजेक्ट विरोधियों के हाथ से ले सकते हों। साथ ही साथ यह बेहद शुभ परिणाम लेकर आने वाला सिद्ध होगा। जिससे आपके घर में सभी के द्वारा आपकी अच्छी खासी खातिरदारी की जाएगी।

मूलांक 4

Numerology 29 October: इन मूलांक वाले जातकों की लगेगी लॉटरी, होगा छप्परफाड़ धन लाभ, घर संबंधी समस्याओं का जल्द होगा निराकरण

मूलांक 4 वाले जातकों के लिए आज का दिन अत्यंत शुभ फलदायी रहने वाला हैं। क्योंकि आज आपके काम में विस्तार का दौर देखा जा सकता हैं। जिसके चलते आपके कार्य बेहद ज्यादा प्रभावशाली बने रहेंगे और सब पर इसका काफी गहरा प्रभाव भी पड़ेगा। आज आपका मन काफी ज्यादा प्रसन्न रहेगा। आपके नए प्रोजेक्ट के चलते हर कोई आपको सम्मान की दृष्टि से देखेगा और आपकी मन ही मन अत्यंत ही ज्यादा बढ़ाई करेगा। आपके तारीफों के फूल बंधेगा।

मूलांक 6

मूलांक 6 वाले जातक आपके लिए आज का दिन धन की बारिश करवाने वाला सिद्ध होगा। जिसके दरमियान आपके धन के सभी बंद मार्ग अब खिलने ही वाले हैं। जिसके चलते आपको आपकी मनचाही जॉब और सफलता मिलने वाली हैं।आज आप स्वयं को ऊर्जा से परिपूर्ण महसूस करेंगे और निरंतर आगे बढ़ते जाएंगे जहां आपको इसी तरह के आत्मविश्वास के साथ रहना होगा। आप अपने पुर्खों के व्यवसाय को भी आगे बढ़ा सकते हैं।