MP

Numerology 22 September : इन मूलांक वाले जातकों पर बरसेगी मां लक्ष्मी की विशेष कृपा, बिजनेस में होगा जबरदस्त लाभ, प्रेम संबंधों में आएगी मधुरता

Author Picture
By Simran VaidyaPublished On: September 22, 2023

Numerology 22 September : मूलांक का संबंध जातकों के जन्म दिनांक से प्राप्त किसी एक संख्या से प्राप्त डेट होता हैं। जिसके विषय में विस्तार से अध्ययन किया जाता हैं। या फिर साफ शब्दों में ये कह सकते हैं कि इस संसार में प्रत्येक प्राणी अपना भाग्य लिखवाकर लाया हैं। साथ ही साथ उसके जीवन में घटित होने वाले घटनाएं उसके जन्म के अंतिम पड़ाव तक उसका दामन थामे रहती हैं। यहां हम मूलांक राशिफल में इन जातकों के विषय में बात करेंगे। जिन्हें मिलने वाला हैं, जबरदस्त लाभ।

मूलांक 1

मूलांक 1 वाले जातकों को व्यापार में मिलेगी अपरंपार सफलता। किसी धार्मिक यात्रा का हिस्सा बनने से आप में एक अलग ऊर्जा का होगा संचार। आपकी अच्छी परफॉर्मेंस के चलते पूरा ऑफिस करेगा आपकी वाहवाही। किसी बड़ी पॉलिटिकल पार्टी का हिस्सा बन कर आपको होगी बेहद खुशी।इन मूलांक वाले जातकों पर बरसेगी मां लक्ष्मी की विशेष कृपा। प्रेम संबंधों में आएगी मधुरता।

मूलांक 3

Numerology 22 September : इन मूलांक वाले जातकों पर बरसेगी मां लक्ष्मी की विशेष कृपा, बिजनेस में होगा जबरदस्त लाभ, प्रेम संबंधों में आएगी मधुरता

मूलांक 3 वाले जातकों को अपनी बेहतर क्षमताओं के फलस्वरूप मिलेगा प्रचार प्रसार का कार्य। साथ ही परिवार को भागदौड़ और कार्यभार के बीच आप जबरदस्त समन्वय बना कर रखेंगे। आपकी आपसी समझ और सुझबुझ के दौरान आपका काम अधिक बड़ सकता हैं। घबराएं नहीं आपको मिलेगी करियर में नई बुलंदिया। जिसके साथ ही आप मल्टी टास्कर को भूमिका निभा सकते हैं।

मूलांक 5

मूलांक 5 वाले जातकों को दफ्तर में मिलेगा अतुल्य मान सम्मान। आज आप अपनी नई परियोजनाओं को सुदृढ़ बनाने में बेहद ज्यादा कार्यशील रहोगे। आज आपके नाम, रुतबे, शोहरत हर चीज में जबरदस्त वृद्धि होती हुई दिखाई देगी। आज आप अपने बहुमूल्य समय का उचित जगह पर व्यय करोगे। जिसके साथ ही इन जातकों की लॉटरी लगने में विलंब नहीं होगा। अतएव आपको गंभीर परिस्थियों को भी निडरता से संभालना हैं।