Numerology 08 December : इन मूलांक वाले जातकों को मिलेगा उच्च अधिकारियों का साथ, नौकरीपेशा लोगों के पद में होगी भारी वृद्धि, माता-पिता की सेहत का रखें विशेष ध्यान

Simran Vaidya
Published on:

Numerology Prediction 08 December: अंक ज्योतिष में आज हम बात करेंगे उन भाग्यशाली जातकों की जिन्हें अपने जन्म दिनांक की तिथि से जानने को मिलेगा आज का अंक राशिफल।

मूलांक 1

मूलांक 1 वाले जातकों को आज अपने कार्यस्थल में मिलेगा बेहतरीन माहौल। यहां जातकों की सभी समस्याओं का हल निकलेगा तुरंत। इधर जॉब करने वाले जातकों को उच्च अफसरों का मिलने वाला हैं भरपूर सहयोग जिसके चलते दफ्तर में आपकी पोजिशन या इनकम में बढ़ोतरी हो सकती हैं। माता-पिता की सेहत का रखें विशेष ध्यान। नौकरीपेशा लोगों के पद में होगी भारी वृद्धि।

मूलांक 2

मूलांक 2 वाले जातकों को व्यवसाय में हासिल होंगे अच्छे मुकाम। साथ ही अच्छी नौकरी की खोज में लगे रहने वाले युवकों को बचपन के परम मित्र से मुलाकात का शानदार अवसर प्राप्त होने वाला हैं। जिसके चलते आपकी काम के प्रति रुचि अत्याधिक रहने वाली हैं। इधर आपके घर संसार में न चाहते हुए भी कोई कलह चल रही है तो आज उसका जल्द ही खात्मा हो जाएगा।

मूलांक 3

मूलांक 3 वाले जातकों को आज अपने अभिभावकों की तरफ से प्रेम व समर्थन मिलने वाला हैं। व्यवसाय में थोड़ा नफा नुकसान चलता रहता हैं। ऐसे में जहां तक भी हो सकें। आप अपने मन को एकाग्र बनाए रखें और शत्रु पक्ष से थोड़ा दूर ही रहें। वहीं पिता के साथ यदि कोई आपसी मतभेद या मनभेद चल रहा हैं तो सबसे अच्छा होगा की आप खुद जल्द से जल्द सुलह कर लें ।