MP

Numerology 07 November: इन मूलांक वाले जातकों को मिलेगा बजरंगबली का साथ, गंभीर समस्याओं का होगा निराकरण, खुलेंगे तरक्की के बंद द्वार

Author Picture
By Simran VaidyaPublished On: November 7, 2023

Numerology Prediction 07 November: आज के अंक ज्योतिष राशिफल में हम बात करेंगे उन मूलांक वाले जातकों की जिन्हें मिलेगा अनगिनत लाभ। खुलेंगे सफलता के सभी द्वार। जीवन में आएगी खुशियां। ज्योतिष विद्या में जिस तरह प्रत्येक प्राणी के नाम के अनुसार उसका राशिफल देखा जाता हैं। ठीक उसी तरह हर मनुष्य अपनी जन्म दिनांक भी साथ लाता हैं। यहां अंक ज्योतिष की गणना में हम जातक के जन्म दिनांक अर्थात संख्या या नंबर से उस व्यक्ति के ग्रहों के विषय में की उसका आने वाला भविष्य कैसा होगा। इस विषय में विस्तार से अध्ययन कर सकते हैं।

मूलांक 4

मूलांक 04 वाले जातकों के करियर में आ रही अड़चन जल्द ही समाप्त होने वाली हैं। जिसके चलते आप अपने करियर में फिर से ऊंची उड़ान पा सकेंगे। जिसमें आपको नाम दौलत शोहरत इज्जत और रुतबा भी प्राप्त होने वाला हैं। आज आपका और आपके लाइफ पार्टनर का आपसी प्रेम मजबूत होगा एवं स्नेह की भरमार रहने वाली हैं। जहां आप खुद को बेहद ज्यादा भाग्यशाली मानेंगे। आज आपका ज्यादा से ज्यादा समय तर्क वितर्क में व्यतीत होने वाला हैं।

मूलांक 5

Numerology 07 November: इन मूलांक वाले जातकों को मिलेगा बजरंगबली का साथ, गंभीर समस्याओं का होगा निराकरण, खुलेंगे तरक्की के बंद द्वार

मूलांक 5 वाले जातकों को आज भाग्य का पूरा साथ मिलने वाला हैं। साथ ही आज आपका पूरा समय प्रेम की कीड़ाएं करने में आ होगा। आपको इन्वेस्टमेंट करने के लिए सही अवसरों की प्राप्ति होने वाली हैं। आपके तरक्की के या फिर कहे उन्नति के सभी बंद द्वार खुलने वाले है। आज भाई बहनों के मध्य बिगड़े रिश्ते सुधारते हुए दिखाई देने वाले हैं।

मूलांक 6

मूलांक 6 वाले जातकों के जीवन में आएगी सुख शन्ति। धन का होगा जबरदस्त आगमन। गंभीर समस्याओं का होगा जबरदस्त निराकरण। फैनेंशियल कंडीशन में होगा सुधार। प्रेम संबंधों में आएगी मजबूती। भोग विलास की चीजों से बनाए रखें दूरी। जिससे आपके जीवन यापन में आएगी सरलता। आपको भगवान हनुमान की विशेष कृपा मिलने वाली हैं। जिससे आपको मिलेगी दिन दुगुनी रात चौगुनी सफलता।