MP

Numerology 10 October: इन मूलांक वाले जातकों को मिलेगा भाग्य का साथ, खुशियां देंगी दस्तक, व्यापार में होगा जबरदस्त विस्तार

Author Picture
By Simran VaidyaPublished On: October 10, 2023

Numerology Prediction 10 October: आज 10 अक्टूबर दिन मंगलवार को हम बात करेंगे न्यूमरोलॉजी में उन मूलांक वाले जातकों की जिन्हें अपने भाग्यांक स्वामी अर्थात मूलांक संबंधी ग्रह से मिलेगी बेहतरीन सफलता और आए के नए स्रोत। जहां हम जन्म दिनांक के आधार पर जानेंगे जातकों का मूलांक राशिफल।

मूलांक 1

मूलांक 1 वाले जातकों के लिए आज का दिन बेहद ज्यादा भाग्यशाली रहनेवाला हैं। आज आप खुलकर जीने का प्रयास करेंगे, अपने मन में आ रहे हजारों नेगेटिव विचारों को आप नजरंदाज करके अपने दूसरे जरूरी कार्यों में लग जाएंगे, जिससे आप पर किसी भी तरह से नकरात्मकता हावी नहीं होगी। निरंतर प्रयत्न करते रहें।

मूलांक 3

Numerology 10 October: इन मूलांक वाले जातकों को मिलेगा भाग्य का साथ, खुशियां देंगी दस्तक, व्यापार में होगा जबरदस्त विस्तार

मूलांक 3 वाले जातकों का आज का दिन मनोरंजन में व्यतीत होने वाला हैं। आप अपने पुराने मित्रों से मिलकर मेंटल पीस का अनुभव करोगे। जिसके चलते आप खुद को बड़ा मजबूत अनुभव करोगे। आज आप अनेकों तरह की समस्याएं भी खत्म होती हुई नजर आएगी। आपके नजदीकियों संग पुराने झगड़े आज जरूर सुलझ जाएंगे।

मूलांक 5

मूलांक 5 वाले जातकों के लिए आज का दिन अत्याधिक शुभ और मंगल रहने वाला हैं। आज आपका व्यापारी पक्ष काफी हद तक मजबूत रहेगा। जिसके चलते किसी भी बड़ी डील के साइन होने का श्रेय आपके कंधों पर ही आएगा। आज आपको समस्त कार्यों में अपार सफलता मिलने के प्रबल संकेत दिखाई दे रहे हैं।आपकी एक्टिवनेस काबिल ए तारीफ रहेगी।