MP

Numerology 13 October : इन मूलांक वाले जातकों को होगा छप्परफाड़ धनलाभ, नौकरी संबंधी समस्या होगी समाप्त, खुलेंगे आय के नए स्रोत

Author Picture
By Simran VaidyaPublished On: October 13, 2023

Numerology Prediction 13 October: न्यूमेरोलॉजी ज्योतिष की गणना के अनुसार, एक बेहद महत्वपूर्ण शास्त्र है। जिसका अध्ययन हमारे जन्म दिनांक के राशिफल को जानने के लिए किया जाता है। वहीं हिंदू शास्त्रों में अंक ज्योतिष अर्थात न्यूमेरोलॉजी का एक अलग महत्त्व बताया गया है। अंक ज्योतिष अर्थात न्यूमेरोलॉजी का काफी ज्यादा महत्त्व बताया गया है। राशिफल के अनुसार प्रत्येक जीव एवं प्रत्येक प्राणी अपना भाग्य अर्थात अपना लक और भाग्य लिखवाकर लाया है। अंक ज्योतिष का संबंध जातकों की जन्म दिनांक के अनुसार प्राप्त कोई एक संख्या से होता है। जिसके फलस्वरूप हम इसके विषय में ज्ञात करते हैं। आज क्या नया घटित होने वाला है।

मूलांक 1

मूलांक 1 वाले जातकों को कार्यक्षेत्र में मिलेगी अपरंपार सफलता। जिसके चलते आपके रुके हुए सभी कार्य जल्द पूरे होंगे। आपको आज किसी पर भी आंख बंद करके भरोसा नहीं करना हैं। आपके कठिन तप और परिश्रम को ध्यान में रखते हुए बॉस द्वारा आपकी पदोन्नति करने का शानदार फैसला लिया जाएगा। आपकी ईमानदारी और दिलेरी से प्रभावित होकर सब लोग आपके साथ उचित व्यवहार करेंगे। नौकरी संबंधी समस्या होगी समाप्त।

मूलांक 2

Numerology 13 October : इन मूलांक वाले जातकों को होगा छप्परफाड़ धनलाभ, नौकरी संबंधी समस्या होगी समाप्त, खुलेंगे आय के नए स्रोत

मूलांक 2 वाले जातकों के लिए आज का समय विदेश यात्रा के योग कराने वाला सिद्ध होगा। आपके प्रेम संबंधों में आएगी आज अत्यधिक मधुरता। खुशहाली के साथ घर में होगा नए कार्यक्रम का आयोजन। करियर में मिलेगी मनचाही कामयाबी। आपकी काबिलियत और हुनर का जबरदस्त प्रभाव समाज में देखने को मिलेगा। आपको आज हर क्षेत्र में अपार सफलता समेत भवन का लाभ भी संभव होता नजर आ रहा हैं।

मूलांक 3

मूलांक 3 वाले जातकों को आज छप्पर फाड़ धन लाभ के योग बन रहे हैं। जिसका सोर्स जॉब या बिजनेस हो सकता हैं। जहां आपको तगड़ा धन लाभ हो सकता हैं और आज के दिन आपमें एक अलग तरह की ऊर्जा देखने को मिलेगी। आपके मान सम्मान में काफी वृद्धि होने वाली हैं। किसी नजदीकी से भेंट आपकी मानसिक परिस्थितियों को सुधारने में सहायता करेगी। खुलेंगे आय के नए स्रोत।इन मूलांक वाले जातकों को होगा छप्परफाड़ धनलाभ।