MP

Numerology 06 October: इन मूलांक वाले जातकों को कारोबार में मिलेगी नई चुनौती, परिवार में बना रहेगा खुशी का माहौल, मिलेगा माता पिता का आशीर्वाद

Author Picture
By Simran VaidyaPublished On: October 6, 2023

Numerology prediction 06 October : आज दिन शुक्रवार 06 अक्टूबर को हम जानेंगे इन मूलांक वाले जातकों का भाग्यांक और भविष्यफल। इन्हें आज क्या लाभ होने वाला हैं, और किस चीज में होगा नुकसान, साथ ही आज का दिन इन जातकों के लिए शुभ रहने वाला हैं, या अशुभ।

मूलांक 1

आज मूलांक 1 वाले जातकों को अपने घर के बड़े बुजुर्ग अथवा अपने माता पिता का आशीष प्राप्त होगा। आप जिस भी कार्य को पूर्ण करना चाहेंगे उसमें आपको अपार सफलता जरूर ही मिलेगी। अपने ईष्ट देव का स्मरण करके घर से बाहर निकलें। आपकी यात्रा मंगलमयी सिद्ध होगी। आज आप अपने प्रतिभा और पोस्ट से किसी असहाय की सहायता जरूर करेंगे। जिससे आपकी खुद की शख्सियत में चार चांद लगेंगे।

मूलांक 2

Numerology 06 October: इन मूलांक वाले जातकों को कारोबार में मिलेगी नई चुनौती, परिवार में बना रहेगा खुशी का माहौल, मिलेगा माता पिता का आशीर्वाद

मूलांक 2 वाले जातकों के आज का दिन काफी शुभ रहने वाला हैं। जहां आपकी काबिलियत और हुनर को आपके प्रदर्शन के माध्यम से आंका जाएगा जिसका आपके चयन होने पर गहरा प्रभाव भी पड़ सकता हैं। साथ ही आपको इन्वेस्टमेंट से भी दुगुना लाभ मिलने के आसार बन रहे हैं। आपके घर आज मेहमान प्रस्थान कर सकते हैं। अतएव आप खुद को मेहमान नवाजी में काफी ज्यादा व्यस्त कर के अपने महत्वपूर्ण कार्यों को अधूरा न छोड़ें। जिसका आपका काफी भारी नुकसान हो सकता हैं।

मूलांक 3

मूलांक 3 वाले जातकों को आज अपने कारोबार व्यापार में किसी सक्सेसफुल और बड़े बिजनेसमैन से कड़ी चुनौती मिल सकती हैं। आज विपक्षी आपके सामने कोई बड़ा चैलेंज रख सकता हैं।हालांकि आज आप काफी ज्यादा सकारात्मक और सक्रिय रहेंगे। साथ ही साथ आप अपने वर्कप्लेस पर अच्छा खासा परफॉर्म भी कर पाएंगे। जिसके चलते इस बड़े टास्क में विजयी आप ही होंगे। आज आपके घर परिवार में बना रहेगा खुशी का माहौल।