MP

Numerology 08 September : इन मूलांक वाले जातकों को व्यवसाय में होने वाला हैं बड़ा लाभ, फाइनेंशियल स्थिति में होगा सुधार, नई नौकरी का मिलेगा प्रस्ताव

Author Picture
By Simran VaidyaPublished On: September 8, 2023

Weekly Numerology 08 September 2023: अंक ज्योतिष अर्थात न्यूमेरोलॉजी से अभिप्राय हैं, जातकों के बर्थडेट या जन्म दिनांक से आने वाले समय या क्या व्यतीत होने वाला हैं। इस चीज का पता लगाना, ज्ञात करना कहलाता हैं। अंक शास्त्र अपितु अंक ज्योतिष गणना के अनुसार, एक बेहद महत्वपूर्ण शास्त्र हैं। जिसका अध्ययन हमारे जन्म दिनांक के राशिफल को जानने के लिए किया जाता हैं। वहीं आज हम बता करेंगे 8 सितंबर दिन शुक्रवार को उन मूलांकों के लिए अजा का दिन कैसे बितने वाला हैं। साथ ही इनकी चमकेगी तक़दीर या मिलेगी इनको हार।

वहीं हिंदू शास्त्रों में अंक ज्योतिष अर्थात न्यूमेरोलॉजी का एक अलग महत्त्व बताया गया हैं। अंक ज्योतिष अर्थात न्यूमेरोलॉजी का काफी ज्यादा महत्त्व बताया गया हैं। राशिफल के अनुसार प्रत्येक जीव एवं प्रत्येक प्राणी अपना भाग्य अर्थात अपना लक और भाग्य लिखवाकर लाया हैं। हर मनुष्य अपनी एक निश्चित जन्म दिनांक, राशि, भाग्यांक, मूल्यांक, समय पहर, तिथि लेकर पैदा हुआ हैं। वहीं हिंदू धार्मिक शास्त्र में हर एक कार्य ज्योतिष विद्वानों द्वारा ही संपन्न किए जाते हैं।अंक ज्योतिष का संबंध जातकों की जन्म दिनांक के अनुसार प्राप्त कोई एक संख्या से होता हैं। जिसके फलस्वरूप हम इसके विषय में ज्ञात करते हैं। आज क्या नया घटित होने वाला हैं।

Numerology 08 September : इन मूलांक वाले जातकों को व्यवसाय में होने वाला हैं बड़ा लाभ, फाइनेंशियल स्थिति में होगा सुधार, नई नौकरी का मिलेगा प्रस्ताव

मूलांक 1

मूलांक 1 वाले जातकों को आज अपनी मेहनत के बल पर दिन दोगुनी रात चौगुनी सफलता मिलने वाली हैं। बिजनेस में हुए बड़े फायदे से आपकी पगार में भी इंक्रीमेंट के चांसेस बने हुए हैं। आज का दिन मूलांक 1 वाले जातकों के लिए बेहद ही ज्यादा ख़ास रहने वाला हैं। साथ ही आपकी सफलता से आपके पूरे परिवार का सिर गर्व से ऊंचा हो जाएगा। साथ ही आपके भविष्य को लेकर आपके माता पिता थोड़े चिंतित रह सकते हैं। अपने अंदर अहंकार को पनपने न दें।आपकी आय के स्त्रोत भी बढ़ने के आसार बन रहें हैं।

मूलांक 3

मूलांक 3 वाले जातकों के लिए आज का दिन सफलता से भरा रहने वाला हैं। वहीं आज इन मूलांक वाले छात्रों के लिए आज का दिन शिक्षा के क्षेत्र में कामयाबी दिलाने वाला सिद्ध होगा। वहीं आज का दिन आपके लिए खुशियों से भरा रहने वाला हैं। आपको लंबे समय से अटका हुआ धन पुनः मिलने वाला हैं। फॅमिली के किसी ख़ास व्यक्ति के सहयोग से आप विदेश यात्रा का सुख उठा पाएंगे। जाने से पहले सभी का आशीर्वाद जरूर लेकर जाएं। आपको है तरफ से सफलता मिलने के आसार बन रहे है। आलस्य का त्याग कर दें। अन्यथा बने बनाए काम बिगड़ सकते हैं।

मूलांक 5

मूलांक 5 वाले जातकों को नई नौकरी मिलने के आसार बने हुए हैं। जिसके चलते किसी बड़ी कंपनी में आपका आपका चयन हो सकता हैं। आए दिन आपके कार्यक्षेत्र में उतार चढ़ाव का आज समापन होगा। नए जॉब के ऑफर से आप स्वयं को सकरात्मक ऊर्जा देंगे, एवं नए अवसर का लाभ उठाने के लिए आगे बढ़ेंगे। साथी आप अपनी वाणी पर थोड़ा संयम जरूर रखें। आपके व्यवहार और शख्सियत के आधार पर आपकी पहचान की जाएगी। खुदको बिलकुल आत्मविश्वास से भरपूर रखें। हर कार्य को करने में जल्दबाजी न दिखाएं। धैर्य के साथ कार्य करें।