MP

Numerology September 20: इन मूलांक वाले जातकों को व्यवसाय से संबंधी मिलेगी खुशखबरी, मिलेंगे रोजगार के नए अवसर, शिक्षा के क्षेत्र में होगी उन्नति

Author Picture
By Simran VaidyaPublished On: September 20, 2023

Numerology September 20: मूलांक राशिफल अर्थात अंक ज्योतिष का जातकों के जीवन पर काफी गहरा प्रभाव पड़ता हैं। जिससे हम ग्रहों के विषय में विस्तार से जानना न्यूमरोलॉजी कहलाता हैं।

मूलांक 1

मूलांक 1 वाले जातकों को मिलेगा बप्पा का परम आशीष। जिससे आपके जीवन में आएगी ढेरों शुभकामनाएं। मिलेंगे जीवन जीने के नए मुकाम। दुख और चिंता का होगा सर्वनाश। दुख कलेश का होगा निवारण।

मूलांक 3
Numerology September 20: इन मूलांक वाले जातकों को व्यवसाय से संबंधी मिलेगी खुशखबरी, मिलेंगे रोजगार के नए अवसर, शिक्षा के क्षेत्र में होगी उन्नति

मूलांक 3 वाले जातकों को प्रत्येक कार्यों में मिलेगी सफलता। बुद्धिमत्ता से सुलझेंगे आपके उलझे हुए सभी कार्य। व्यापार- कारोबार में होगा विस्तार। अपने मन को नियंत्रित करके रखें। जिसके चलते आप किसी के बहकावे में नहीं आ पाएंगे। किसी की कानासूनी बातों पर न करें ऐतबार।

मूलांक 5

मूलांक 5 वाले जातकों को मिलेगी कोर्ट कचहरी के मामलों में मिलेगी विजयी। सच्चे हृदय और आस्था के साथ करें किसी भी काम का शुभारंभ। किसी पुराने मित्र से हुई मुलाकात आपके जीवन में बहार लाएगी। मिलेंगे शुभ समाचार