Numerology 6 July : इन मूलांक वाले जातकों को सरकारी नौकरी मिलने के बन रहे योग, दफ्तर में रहेगा खुशी का माहौल, बिजनेस में होगी तरक्की

Author Picture
By Simran VaidyaPublished On: July 6, 2023

Numerology 6 July : चलिए जानते हैं आज 6 जुलाई दिन गुरुवार को अंक ज्‍योतिष के द्धारा इन मूलांक वाले जातकों का दिन कैसा रहेगा। अंक ज्योतिष (Numerology) को पढ़कर आप अपनी दैनिक योजनाओं को सफल बनाने में कामयाब रहेंगे। जैसे दैनिक अंक ज्योतिष (Numerology) आपके मूलांक के आधार पर आपको यह बताएगा कि आज के दिन आपके सितारे आपके अनुकूल हैं या नहीं। आज आपको किन चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है या फिर किस तरह के अवसर आपको प्राप्त हो सकते हैं। दैनिक अंक ज्योतिष (Numerology) की भविष्यवाणी को पढ़कर आप दोनों ही परिस्थिति के लिए तैयार हो सकते हैं, तो चलिए अंक शास्त्र के माध्यम से जानते हैं। किस मूलांक को मिलेगी आज सफलता और आज किसे करना होगा कठिन परिश्रम।

मूलांक 1

Numerology 6 July : इन मूलांक वाले जातकों को सरकारी नौकरी मिलने के बन रहे योग, दफ्तर में रहेगा खुशी का माहौल, बिजनेस में होगी तरक्की

मूलांक 1 वाले जातकों के लिए जुलाई का महीना आपके लिए बहुत बेहद खास रहने वाला है। इस महीने आप जोश और उत्साह से लबालब रहेंगे। आज के दिन आपका आत्म विश्वास और अधिक बढ़ेगा। मूलांक 1 वालों को जुलाई माह में लव रिलेशन में थोड़ी जागरूकता बरतनी चाहिए। मैरिड लोगों के लिए आज का दिन शानदार परिणाम लेकर आया है। आपको आज अपने करियर में नए मौके मिलेंगे। आर्थिक स्थिति इस महीने बेहतर रहेगी। साथ ही आपके बिजनेस में आज तरक्की होगी।

मूलांक 3

Numerology 6 July : इन मूलांक वाले जातकों को सरकारी नौकरी मिलने के बन रहे योग, दफ्तर में रहेगा खुशी का माहौल, बिजनेस में होगी तरक्की

मूलांक 3 वाले जातकों के लिए आज का दिन हर काम को आपकी इच्छानुसार सिद्ध करवाने वाला साबित होगा। वहीं आपको आज धैर्य पूर्वक किसी गंभीर मसले पर पहुंचना चाहिए। आज के दिन आपको एकाग्रचित होकर ही किसी बड़ी डील को हाथ में लेना चाहिए। इस महीने आपको कोई भी काम पूरे व्यवस्थित ढंग से करना चाहिए। आज आपको अनुभवी लोगों के गाइडेंस में काम करके अच्छे शुभ नतीजे मिलेंगे। आज आपके ऑफिस में खुही का माहौल देखने को मिलेगा।

मूलांक 5

Numerology 6 July : इन मूलांक वाले जातकों को सरकारी नौकरी मिलने के बन रहे योग, दफ्तर में रहेगा खुशी का माहौल, बिजनेस में होगी तरक्की

मूलांक 5 वाले जातकों के लिए आज का दिन सर्वार्थ सिद्धि दिलाने वाला बना हुआ हैं। आज आपमें नै एनर्जी देखने को मिलेगी। आप में एक नई पॉवर का संचार होगा। जिसके चलते आप में सेल्फ कॉन्फिडेंस आएगा जिससे आप अपनी बता बेहतर तरीके से सबके समक्ष रख पाएंगे।साथ ही आपको सरकारी नौकरी मिलने के भी योग बन रहे हैं। आज आपको आपके किए गए लम्बे परिश्रम से सफलता मिल सकती हैं। अहंकार से बचें।