Numerology 27 September : इन मूलांक वाले जातकों को मिलेगा ऋण से छुटकारा, स्वास्थ्य में होगा सुधार, रुके हुए कार्य जल्द होंगे पूरे

Author Picture
By Shivani LilharePublished On: September 27, 2023

Weekly Numerology 27 September 2023: अंक शास्त्र एक विशेष प्रकार का अंक ज्योतिष कहलाता है। जहां हम प्रत्येक मनुष्य की जन्म तिथि से जानेंगे उसके उज्ज्वल भविष्य के विषय में जानेंगे विस्तार के साथ। चलिए जानते हैं फिर आज का अंक राशिफल अर्थात न्यूमरोलॉजी।

अंक ज्योतिष अर्थात न्यूमेरोलॉजी का काफी ज्यादा महत्त्व बताया गया हैं। राशिफल के अनुसार प्रत्येक जीव एवं प्रत्येक प्राणी अपना भाग्य अर्थात अपना लक और भाग्य लिखवाकर लाया हैं।अंक ज्योतिष का संबंध जातकों की जन्म दिनांक के अनुसार प्राप्त कोई एक संख्या से होता हैं। जिसके फलस्वरूप हम इसके विषय में ज्ञात करते हैं। आज क्या नया घटित होने वाला हैं।

Numerology 27 September : इन मूलांक वाले जातकों को मिलेगा ऋण से छुटकारा, स्वास्थ्य में होगा सुधार, रुके हुए कार्य जल्द होंगे पूरे

ज्योतिषियों के अनुसार मूलांक केवल हमारी जन्म दिनांक के अनुसार घटित होने वाला हमारे जीवन की व्याख्या हैं। अंकों के माध्यम से जीवन में होने वाले वृतांतों का सम्पूर्ण सार देखने व पढ़ने को मिलता हैं। आज हम जानेंगे 27 सितंबर का न्यूमेरोलॉजी जहां हम देखेंगे की वो ऐसे कौनसे भाग्यशाली मूलांक हैं जिन्हें अनगिनत लाभ मिलने वाला हैं।

मूलांक 1

इन जातकों वालों के लिए आज स्वास्थ्य संबंधी लाभ होंगे। सामाजिक कार्यों के करने से आपका सम्मान बढ़ेगा। कानूनी मामलों में सफलता प्राप्त होगी। जीवनसाथी के साथ अच्छे सम्बन्ध बनेंगे और आपस में सारे मतभेद सुलझ जाएंगे। छात्रों को नई-नई चीजें सीखने को मिलेंगी, जिसका भविष्य में के लिए अच्छा रहेगा और लाभ मिलेगा।

मूलांक 3

इन जातको वालों के लिए आज नई जगह घूमने के नए अवसर बनेंगे। कुछ कारणों से मन में हलचल रहने वाली है इसलिए काम के प्रति सजग बने रहे। इन मूलांक जातक वाले आज धन कमाने के साथ धन वृध्दि के नए अवसर बनेंगे। जीवनसाथी के साथ रिश्तों में मिठास आएगी और पूरे परिवार के साथ कहीं बाहर जाने की प्लान बना सकते है।

मूलांक 5

इन जातकों वाले के लिए आज का दिन अच्छा रहने वाला है। आज किसी नई प्रॉपर्टी को खरीदने के अवसर बन सकते है। जो लोग अपने कार्यों में के लेकर परेशान हैं, उन्हें अब उन्हें सफलता मिलने वाली है। किसी के सहयोग से घाटे से बहार निकलने के बेहतर मौके मिलेंगे। किसी पुराने दोस्त से अचानक मुलाकात होगी, जिससे मन खुश रहेगा।