Numerology 11 September : इन मूलांक वाले जातकों के लिए आज का दिन रहेगा शुभ, परिवार में बना रहेगा ख़ुशी का माहौल, रुके हुए कार्यों में मिलेगी सफलता

Author Picture
By Shivani LilharePublished On: September 11, 2023

Weekly Numerology 11 September 2023: न्यूमेरोलॉजी ज्योतिष की गणना के अनुसार, एक बेहद महत्वपूर्ण शास्त्र हैं। जिसका अध्ययन हमारे जन्म दिनांक के राशिफल को जानने के लिए किया जाता हैं। वहीं हिंदू शास्त्रों में अंक ज्योतिष अर्थात न्यूमेरोलॉजी का एक अलग महत्त्व बताया गया हैं।

अंक ज्योतिष अर्थात न्यूमेरोलॉजी का काफी ज्यादा महत्त्व बताया गया हैं। राशिफल के अनुसार प्रत्येक जीव एवं प्रत्येक प्राणी अपना भाग्य अर्थात अपना लक और भाग्य लिखवाकर लाया हैं। अंक ज्योतिष का संबंध जातकों की जन्म दिनांक के अनुसार प्राप्त कोई एक संख्या से होता हैं। जिसके फलस्वरूप हम इसके विषय में ज्ञात करते हैं। आज क्या नया घटित होने वाला हैं।

ज्योतिषियों के अनुसार मूलांक केवल हमारी जन्म दिनांक के अनुसार घटित होने वाला हमारे जीवन की व्याख्या हैं। अंकों के माध्यम से जीवन में होने वाले वृतांतों का सम्पूर्ण सार देखने व पढ़ने को मिलता हैं। आज हम जानेंगे 11 सितंबर का न्यूमेरोलॉजी जहां हम देखेंगे की वो ऐसे कौनसे भाग्यशाली मूलांक हैं जिन्हें अनगिनत लाभ मिलने वाला हैं।

मूलांक 2

इस मूलांक वालों जातकों के लिए आज का दिन फलदायी रहेगा। नौकरी व व्यापारी में नुकसान होने के कारण कोई भी गलत निर्णय ना लें अन्यथा इसके लिए आपको भारी नुकसान हो सकता हैं। धन का निवेश सोच समझकर सही जगह पर करें वरना आपको इसके लिए पछताना पद सकता हैं। इन जातको के लिए आज किसी की तबियत को लेकर भागदौड़ करनी पड़ सकती हैं।

मूलांक 4

इस मूलांक वाले जातक आज अपने खान-पीने का ध्यान रखें, ऐसा अनुमान है कि इससे आपकी तबियत भी बिगड़ सकती हैं। जीवनसाथी के साथ बच्चों को लेकर चर्चा हो सकती हैं। आज अपनी वाणी पर नियंत्रण रखें और धीरज से काम लें। दोस्तों के साथ मौज-मस्ती करने का समय मिलेगा। छात्रों को शिक्षा के क्षेत्र में कुछ समस्या आ सकती हैं।

मूलांक 6

इन जातकों के लिए आज का दिन बहुत अच्छा रहने वाला हैं। मुश्किल कार्यों को आसानी से पूरा करने में सफलता प्राप्त करेंगे। रोजगार की तलाश करने वाले युवाओं को आज शुभ-समाचार सुनने को मिल सकते हैं। कार्यक्षेत्र में आपके प्रयासों और मेहनत के लिए अन्य दूसरे व्यक्तियों की सराहना मिलेगी। पारिवारिक में आज ख़ुशी का माहौल नजर आएगा।