MP

Numerology 05 November: इन मूलांक वाले जातकों को मिलेंगे रोजगार के नए अवसर, इनकम में होगी जबरदस्त बढ़ोतरी, खुलेंगे सफलता के बंद द्वार

Author Picture
By Simran VaidyaPublished On: November 5, 2023

Numerology Prediction 05 November : आज पुष्य नक्षत्र पर हम बात करेंगे उन भाग्यशाली मूलांक वाले जातकों की जिन्हें किस्मत के आधार पर मिलेगी सफलता, होगी नए अवसरों की प्राप्ति। चलिए जानते हैं फिर आज का अंक ज्योतिष राशिफल अर्थात न्यूमरोलॉजी।

मूलांक 1

मूलांक 1 वाले जातकों को मिलेगी बड़ी सफलता। आज आपके घर में होगा सुख शांति का निवास। आपको आज किसी का हृदय दुखाने से बचना चाहिए। अन्यथा आपके बनते हुए सभी कार्य पुनः बिगड़ते हुए नजर आएंगे। आपको भूलकर भी किसी को उधार ऋण नहीं दिलवाना चाहिए। वरना इसका खामियाजा आपको ही भुगतना पड़ेगा। आपको आलस्य का त्याग कर अपने पुराने सभी कार्यों का निर्वहन करना चाहिए।

मूलांक 2

Numerology 05 November: इन मूलांक वाले जातकों को मिलेंगे रोजगार के नए अवसर, इनकम में होगी जबरदस्त बढ़ोतरी, खुलेंगे सफलता के बंद द्वार

मूलांक 2 वाले जातकों के जीवन में नई संसाधनों के आने का अंदेशा जताया जा रहा हैं। आपको भूलकर भी किसी दूसरे व्यक्ति की बातों में आकर बहकना नही हैं और अपने प्यार एवं अपने रिश्ते को जमाने की बुरी नजर से बचाकर रखना चाहिए। जिससे आप अपने जीवनसाथी संग खुशी खुशी जीवन यापन कर सकें। साथ ही आज आपकी लंबे समय से की गई वेतन बढ़ाने की पगार पर सोच विचार किया जा सकता हैं। इसलिए आप अपनी खुशी को अभी जाहिर न करते हुए बचाकर रखें।

मूलांक 5

मूलांक 5 वाले जातकों को काफी समय से मिल रही निराशा के चलते आगामी दिनों में सफलता जा स्वाद चखने को मिलने वाला हैं। जहां आपकी कामयाबी के सभी बंद द्वार जल्द ही खुलते हुए नजर आएंगे। आपके वैवाहिक जीवन में चल रही उथल पुथल अब समाप्त ही होने वाली हैं। जहां आपको अपने बच्चे के मिलन के साथ पुरानी बातों को भुलाना होगा। आपके दैनिक कार्यों में आज आपको अपनी बहन की मदद जरूर मिल सकती हैं।