मोक्ष सप्तमी दिगंबर जैन समाज ने चढ़ाएं निर्वाण लाडू

Author Picture
By Akanksha JainPublished On: July 26, 2020
digambar jain

इंदौर: जैन धर्म के 22वें तीर्थंकर श्री 1008 नेमिनाथ भगवान का जन्म व तप कल्याणक पर्व एवं 23वें तीर्थंकर श्री 1008 पार्श्वनाथ भगवान का मोक्ष कल्याणक पर्व मोक्ष सप्तमी के अवसर पर निर्वाण लाडू चढ़ाया गया। श्री दिगंबर जैन सामाजिक संसद के अध्यक्ष नरेंद्र वेद एवं प्रवक्ता मनीष अजमेरा ने बताया कि श्री 1008 शांतिनाथ दिगंबर जैन चैत्यालय में पारसनाथ भगवान के समक्ष निर्वाण लाडू चढ़ाया गया। प्रतिष्ठाचार्य नितिन झांझरी के द्वारा समस्त कार्य विधि संपन्न की गई।


प्रातः महा पंचामृत अभिषेक एवं पारसनाथ भगवान की महा पूजन की गई जिसमें महावीर झांझरी , श्रीमती मंजुला झांझरी श्रीमती कविता झांझरी एवं कुमारी प्रकृति झांझरी भी विशेष रूप से उपस्थित थे। इस अवसर पर प्रार्थना की गई की समस्त विश्व में फैली हुई कोरोना नामक महामारी से छुटकारा मिले व प्राणी मात्र का कल्याण हो।

मोक्ष सप्तमी पर घर मे ही बने चैत्यालय में प्रशाशन के दिशा निर्देशों का पालन करते हुए निर्वाण लाडू का आयोजन सादगी पूर्ण रूप से सम्पन्न हुआ।